Wednesday, October 28, 2009

होंगे बेनकाब चोर गुरू CNEB पर

-कृष्णमोहनसिंह
नई दिल्ली।देशी -विदेशी प्रोफेसरो,वैज्ञानिको,विशेषज्ञो के पुस्तकों,शोध-पत्रों से मैटर लगभग हूबहू उतारकर अपने नाम से किताब छपवा लेने वाले,शोध-पत्र बना लेने वाले अध्यापको के इन काले कारनामों को उजागर कर रहा है CNEB चैनल । आज शाम से "चोर गुरू" शीर्षक से उसका प्रोमो एक-एक घंटे के अंतराल पर दिखाया जाने लगा है।खबर रविवार शाम 8 बजे से दिखाई जायेगी। प्रोमो में है – जो जेब काटे वो जेबकतरा ,जो डाका डाले वो डकैत और जो ज्ञान चुराकर शिक्षक बन जाये.. उसे क्या कहेंगे? होंगे बेनकाबचोर गुरू CNEB पर । चोर गुरू के पहले एपीसोड में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी वि.वि.वर्धा ,महाराष्ट्र के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर व हेड डा.अनिल कुमार राय उर्फ डा.अनिल के.राय अंकित और जामिया मिलिया ,दिल्ली के रीडर डा.दीपक केम के नकल करके किताबें लिखने के धतकर्म का पर्दाफाश किया जायेगा।
इधर यह भी चर्चा है कि एक नकलची प्रोफेसर ने अपनी प्रशंसावाली एक स्टोरी बनवाकर दिल्ली भेजवाई और उसे भाजपा के एक राज्य सभा सांसद रहे डाक्टर के टी.वी. चैनल पर आज चलवाने की पूरी कोशिश की। उस चैनल में कोई उसका विरादर है ,उसी के मार्फत स्टोरी चलवाने की योजना बनी थी। लेकिन मालिको को असलियत का पता चलजाने के कारण फिलहाल तो स्टोरी नहीं चली,रोक दी गयी।बताया जाता है कि इसमें एक लाइब्रेरी के लिए पुस्तक खरीद घोटाला किया प्रोफेसर ,एक नकलची पूर्व कुलपति और एक विवादास्पद कुलपति की नकलची की प्रशंसा वाली बाइट थी।