Sunday, May 30, 2010

Protecting Ambani family values! Government 420 at work?

THE STATESMAN Wednesday, 26 May 2010

Protecting Ambani family values!
Government 420 at work?
-Rajinder Puri
Thanks to the Supreme Court (SC) the law has seldom appeared as a bigger ass. After the court ruled on the dispute between the Ambani brothers this scribe had described the judgment as gas without substance. The SC unerringly pinpointed the central issue. It said that the Krishna-Godavari gas was a national asset that belonged to the people. The pricing of gas could not be arbitrary. It affirmed that the final decision rested with the government. Very good! But this scribe asked how that would address the problem if Reliance could exercise total influence over the government — as several people allege that it does!
Sure enough, on May 19 the government more than doubled the price of natural gas produced by state-owned Oil and Natural Gas Corp (ONGC) and Oil India Ltd to USD 4.20 per million British thermal unit, at par with the rate at which Mukesh Ambani decided that Reliance should sell its gas. In one sense this figure is somewhat suggestive. Section 420 of the Indian Penal Code relates to fraud and cheating!
Consider these facts. After the dispute between the Ambani brothers surfaced the Prime Minister said that both brothers should reach accord. After all, harmonious relationship is an important family value. Later the Supreme Court echoed the PM and advised both brothers to make up. Dear me, what touching concern about protecting the family values of India ’s richest businessmen! Any thoughts about the public that pays for the gas?
This scribe had pointed out that the central issue related to the inexplicable withdrawal from the Krishna-Godavari gas project by the public owned Oil and Natural Gas Commission (ONGC) which had discovered gas in that basin. For all practical purpose it was as unjust for the government to arbitrarily determine the gas price as it was for a monopoly private firm. The induction of other players was required to determine a price based on market forces. The final decision of the government had to be tempered by competition in the market. That was scuttled by ONGC’s highly questionable withdrawal from the Krishna-Godavari project leaving the field clear for Reliance.
On May 8 this scribe wrote: “There is a Competition Commission established to ensure that monopoly does not distort market forces. Was it sleeping?” Perhaps this Commission, like the PM and the SC, was equally concerned about protecting the family values of the Ambani clan. Well, now the Ambani brothers have made up. Bravo! Family values have been protected. One brother will have monopoly to produce the gas; the other will have monopoly to sell it. Profits should soar. Profit will remain in the family. Between them the brothers can influence almost the entire political class. The Ambanis and politicians are like a joint family. That makes it better. Profit will remain in the joint family.

Friday, May 21, 2010

तथाकथितचोरगुरू राममोहन पाठक को मा.प.वि.वि. महापरिषद सदस्य बनाने की तैयारी

-सत्ताचक्रSATTACHAKRA-
3में से कोई भी संघ या मध्यप्रदेश का नहीं
नकल करके पी-एच.डी.शोधप्रबंध लिखने,फुल टाइम पी-एच.डी.करते हुए फुल टाइम एक अखबार में नौकरी करने के गैरकानूनी प्रमाण के आधार पर काशीविद्यापीठ में प्रध्यापक की नौकरी पाये ,काशी विद्यापीठ में पुस्तकालय प्रभारी रहने के दौरान पुस्तकों की खरीद में घोटाला करने के आरोपी ,तथाकथित फर्जी कागजात पर काशी में एक मंदिर व उसकी जमीन पर कब्जा करने के आरोपी, वाराणसी विकास प्राधिकरण से अपने नाम पर पहले ही एक मकान लेने के बावजूद , गलत हलफनामा देकर कि उनके ( राम मोहन पाठक) या उनकी पत्नी के नाम वाराणसी में कोई मकान –जमीन नहीं है, पत्नी के नाम से भी विकास प्रधिकरण से प्लाट ले लेने वाले राम मोहन पाठक ने माखन लाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय,भोपाल के एक्जक्यूटिव काउंसिल का फिर से सदस्य बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। सूत्रो के मुताबिक राम मोहन पाठक पर मा.प.वि.वि. के कई कमेटियों में रहने के दौरान व अन्य मामलो में कई आरोप हैं। सूचना के अधिकार के तहत इस संबंध में वि.वि. से सूचना मांगी गई हैं।जिसका जबाब अभी तक नहीं आया है।लीपा-पोती की कोशिश हो रही है। सूत्रो के मुताबिक राममोहन पाठक की कोशिश है कि महापरिषद में रहेंगे तो अपने खिलाफ मामले को दबा ले जायेंगे। इसके लिए राममोहन ने मा.प.वि.वि. के कुलपति कुटियाला से आग्रह करके अपना नाम महापरिषद के सदस्यता के लिए कुलाधिपति, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां भेजवा दिया है। सूत्रो के मुताबिक मा.प.वि.वि.महापरिषद के 10 सदस्य होते हैं।इसमें एक सदस्य पत्रकारिता का अध्यापक होता है। कुलपति कुटियाला ने कुलाधिपति की मंजूरी के लिए तीन नामो की सूची भेजी है, जिसमें निम्न क्रम से नाम है- (1) राम मोहन पाठक, (2)देवेश कुमार (3)टी.डी.एस.आलोक .
यानी सबसे जानबूझ कर सबसे ऊपर नाम राममोहन पाठक का रखा गया है।ताकि कुलाधिपति शिवराज सिंह चौहान उनके नाम को मार्क कर दें। मालूम हो कि उक्त तीनो नाम में से कोई भी नतो मध्यप्रदेश का है नहीं संघ या भाजपा का है। इधर यह भी चर्चा है कि राम मोहन पाठक ने इंदौर के वि.वि.का कुलपति बनने के लिए कांग्रेसियों का भी कीर्तन करना शुरू कर दिया है। काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर वाराणसी गये थे तो राममोहन पाठक उनके आगे – पीछे लगे रहे।चर्चा है कि राममोहन ने ठाकुर की गणेश परिक्रमा इंदौर के वि.वि.में कुलपति पद पाने के लस्ट में शुरू किया है।

संबंधित खबर-.

राम मोहन पाठक पर मूर्तिचोरी का आरोप?

क्या प्रो. राम मोहन पाठक ने शपथ पत्र में सच नहीं लिखा है?

क्या प्रो. राम मोहन पाठक की पीएचडी और नौकरी जा सकती है?
जुगाड़ कला के बदौलत कुलपति बनने की कोशिश

कुलपति जी,भाग रहे प्रो.राम मोहन से बात करने को कहे...

का गुरू ,का राममोहन पाठक चोरगुरू हैं ? देखें CNEB पर

Thursday, May 20, 2010

पुलिसिया कुलपति विभूति राय के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग में मामला

-सत्ताचक्र SATTACHAKRA-
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के तथाकथित सेकुलर जातिवादी महाजुगाड़ी पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय उर्फ वी.एन. राय(VIBHUTI NARAYAN RAI) के खिलाफ प्रोफेसर लेले कारूण्यकारा ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली में शिकायत किया है। जिसमें विभूति नारायण राय पर दलित लेले को तरह – तरह से प्रताड़ित करने आदि का आरोप लगाया गया है। कहा जाता है कि दारू मांस सब भक्षण करने वाले विभूति नारायण राय अपने तथाकथित जनवादी चोले के पी.आर. वाले सम्पर्को से जुगाड़ लगाकर महात्मा गांधी की कर्मभूमि वर्धा में महात्मा गांधी के नाम पर बने विश्वविद्यालय में कुलपति हो गये। और उसके बाद यहां अपनी पुलिसिया मनमानी शुरू कर दिये हैं। दलित लेले को उन्होने तीन नोटिस दिया । जब मामला तूल पकड़ा और विभूति का असली चेहरा सामने आने लगा तो चतुर विभूति ने फेस सेविंग के लिए रांची वि.वि. के एक पूर्व कुलपति जो आदिवासी हैं, को वर्धा में भाषण देने आदि के बहाने आमंत्रित कर लिया। कुछ तथाकथित दलित लेखकों को सेमिनार आदि के बहाने बुलाकर लेले मामले में अपनी तरफदारी में माहौल बनाने की कोशिश किये। विभूति नारायण राय का यह पुराना पुलिसिया साम सम्पर्की तरीका है। कुछ तथाकथित दलित लेखकों ने विभूति सेवा से प्रसन्न हो अहो विभूति गान करने भी लगे ,पर ज्यादे दिन तक नहीं गा पाये। क्योंकि मामला जब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में गया है और विभूति का तथाकथित नकलची अनिल राय ,तथाकथित साहित्यिक भट्ट अजित राय आदि रायवादी व थानेदारी वाला असली चेहरा सबके सामने आने लगा है।

Sunday, May 16, 2010

पिल्ले ने अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार की औरत को बनाया निदेशक

-सत्ताचक्रSATTACHAKRA-
-कृष्णमोहन सिंह
नईदिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय के कुलपति राजशेखरन पील्ले (V.N. RAJSHEKHARAN PILLAI) ने सजातीय मलयाली नौकरशाह सुनील कुमार (SUNIL KUMAR) की पत्नी को इग्नू में प्रोफेसर ग्रेड में निदेशक स्टूडेंट सपोर्ट बना दिया। जबकि इनका स्टूडेंट सपोर्ट से दूर-दूर का नाता व अनुभव नहीं है। सच्चाई यह है कि इनके मार्फत राजशेखरन पिल्ले अपने किये तमाम धतकर्मो को दबाने ,छिपाने, लीपा-पोती करने में इनके पति शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार का भरपूर सपोर्ट पा रहा है। दिनांक 15 मई 2010 को इग्नू में 10 निदेशक पदो के लिए 100 प्रत्याशियों का एक ही दिन में साक्षात्कार हुआ। जिसमें सुनिल कुमार की सगी पत्नी जयश्री कुरूप (JAISHREE KURUP) को भी प्रोफेसर ग्रेड दे निदेशक बना दिया गया। सुनील कुमार की पत्नी को किस तरह इग्नू में नौकरी दिया गया इसकी भी कुलपति –नौकरशाह लाभालाभ गठजोड़ की एक रोचक कहानी है।जिस समय अजीत जोगी छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे , उस समय मलयाली आईएएस अफसर सुनील कुमार उनके OSD / सलाहकार थे।तब इग्नू के कुलपति हनुमान प्रसाद दीक्षित थे। दीक्षित ने छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा कि इग्नू एक रीजनल सेंटर छत्तीसगढ़ में खोलना चाहता है,जिसके लिए डेपुटेशन पर कोई व्यक्ति दीजिए। जिसके जबाब में उनके OSD / सलाहकार सुनील कुमार ने 20 नाम भेजे जिसमें एक अपनी सगी पत्नी जयश्री कुरुप का नाम भी भेजा। कहा जाता है कि नाम तो आया 20 का लेकिन बायोडाटा आया केवल जयश्री कुरुप का। तो जयश्री को वहां असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर बना दिया गया।इसके कुछ समय बाद ही अर्जुन सिंह केन्द्र में मानव संसाधन विकास मंत्री बने तो सुनील कुमार शिक्षा मंत्रालय में दिल्ली आ गये। उनके साथ उनकी पत्नी भी दिल्ली आ गईं। उनको इग्नू , दिल्ली में असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर बना दिया गया। जबकि दिल्ली में ऐसी कोई पोस्ट ही नहीं थी। और यदि बनाई गई तो कई वरिष्ठ प्रध्यापक पहले से ही दिल्ली तबादला के लिए अर्जी लगाये हुए थे।कुछ समय बाद कुरुप को दिल्ली में इग्नू के रीजनल सर्विसेज में उत्तर –पूर्वी राज्यों के प्रोजेक्ट का अध्यक्ष बना दिया गया। जबकि इनको नतो प्रोजेक्ट का अनुभव था नहीं उत्तर – पूर्वी राज्यों के काम का। यूजीसी में अफसर रहे राजशेखरन पिल्ले पीएमओ के मलयाली नौकरशाहो और मानवसंसाधन विकास मंत्रालय में पावरफुल मलयाली अफसर सुनील कुमार से पैरवी कराकर 2006 में इग्नू का कुलपति बने। पिल्ले ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अपने विरादर पावरफुल अफसर सुनील कुमार की और कृपा पाने के लिए उनकी पत्नी जयश्री कुरुप को ओपेन सेलेक्शन में रीडर ग्रेड में परमानेंन्ट रीजनल डायरेक्टर बना दिया। ढाई साल रीडर ग्रेड में रहने के बाद दिनांक 15 -05-10 को इनको प्रोफेसर ग्रेड में निदेशक स्टूडेंट सपोर्ट बना दिया । इस बीच ध्यान रखने वाली बात यह है कि इग्नू के कुलपति राजशेखरन पिल्ले पर भ्रष्टाचार के लगभग 41 आरोप हैं। जिनमें एक 3 साल पहले पैदा हुई अनजान, अदना सी मलेशियन वि.वि को एक साल पहले भारत में अपनी दुकान खोलने की इजाजत देने, याहू को इंजिनियरिंग की इन्ट्रेंस परीक्षा कंडक्ट कराने का सह ठेका देने, बिहार में आईबीएम की एक सब्सीडियरी को 200 करोड़ रू. से अधिक का उसके किये चार्टर प्लेन से पटना जाकर मनमानी तरीके से ठेका देने से लगायत मनमानी तरीके से नियुक्तियां करने, कई विश्वविद्यालयों को दूरस्त शिक्षा के लिए अनाप-शनाप तरीके से मान्यता देने व भ्रष्टाचार के आरोप हैं। ऐसे में पिल्ले के खिलाफ लगातार प्रमाण सहित शिकायत शिक्षा मंत्रालय में जा रही हैं। जांच की मांग हो रही है।कहा जाता है कि जिसे दबाने और पिल्ले को बचाने में प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात मलयाली टी.के.नायर और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एडिसनल सेक्रेटरी मलयाली सुनील कुमार प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि इस तरह टी.के.नायर, सुनील कुमार, राजशेखरन पिल्ले की मलयाली तिकड़ी ने इग्नू को आटोनामी के नाम पर भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है, और अपने लग्गूओ-भग्गूओं आदि को किसी भी हद तक जाकर लाभ पहुंचा रहे हैं।

Friday, May 14, 2010

विदेशी वि.वि.बिल के एक साल पहले ही इग्नू ने दे रखी है विदेशी वि.वि.को इजाजत

जिस मलेशियन वि.वि. को दी है धंधे की मंजूरी उसके साइट पर भारत के मानचित्र में कश्मीर नहीं

यह खबर पंजाब केसरी,दिल्ली में दिनांक 14-05-10को पेज 5 पर,दैनिक 1857 ,नागपुर में दिनांक 13-05-10 को पेज 12 पर ,स्वदेश इंदौर में दिनांक 06-05-10 को पेज 1 पर,राष्ट्रीय नवीन मेल ,झारखंड में दिनांक 05-05-10 को छपी है।

    -सत्ताचक्रSATTACHAKRA-
    -कृष्णमोहन सिंह
    नईदिल्ली। विदेशी विश्वविद्यालय बिल संसद में पेश (03 मई 2010) होने के लगभग एक साल पहले ही इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त वि.वि. के कुलपति वी.एन.राजशेखरन पिल्लै ने तीन साल पहले पैदा हुई अनजान, एशिया ई यूनिवर्सिटी, क्वालालमपुर, मलेशिया को भारत में धंधा करने की इजाजत देदी। पिल्लै उसका शिक्षा का धंधा भारत में और बाहर फैला रहे हैं।इसका प्रमाण है उस अनजान तीन साल पहले बने वि.वि. के प्रेसिडेंट / सी.ई.ओ. प्रो. डाटो.डा. अंसारी अहमद को इग्नू के कुलपति पिल्लै का MOU साइन के बारे में 20 अगस्त 2009 का पत्र ( VC/VI-01/09-757 ) । जिसमें लिखा है- सब्जेक्ट : रिकोगनिशन आफ A e U बाई डिस्टेंस एजूकेशन कांउसिंल आफ इंडिया।
    रिफरेंस :लेटर टू हिज एक्सिलेंसी मि. अशोक के.कान्था , हाई कमिश्नर आफ इंडिया , क्वालालमपुर डेटेड मे 20, 2009.

    डियर प्रो. अंसारी,
    विथ रिफरेंस टू योर लेटर डेटेड 20 मे 2009 एड्रेस्ड टू द हाई कमिश्नर आफ इंडिया, क्वालालमपुर रिगार्डिंग रिकोगनिशन आफ द वैरियस प्रोग्राम्स आफ A e U एंड द कोलाबोरेशन एज पर द M O U साइन्ड विथ द इग्नू । आई एम ग्लैड टू इन्फार्म यू दैट द चेयरमैन, डिस्टेन्स एजुकेशन काउंसिल (इंडिया) हैज एप्रोव्ड A e U एंड इट्स कोलाबोरेटिव एक्टिविटिज इन इंडिया। द डिटेल आफ इच प्रोग्राम ह्विच आर गोइंग टू बी लांच्ड अंडर दिस कोलाबोरेशन मे काइंडली बी फर्निश्ड टू यस , सो दैट वी कैन गियर –अप टू मेक देम आपरेटिव एज इअर्लि एज पासिबल ।
    विथ रिगार्ड्स,

    योर्स सिन्सर्ली,
    वी.एन. राजशेखरन पिल्लई

    सूत्रो के मुताबिक इग्नू के कुलपति पिल्लै ने 3 साल के नवजात मलेशियन वि.वि. को भारत में धंधा करने की मंजूरी निम्न तिथिक्रम में दी-
    (क) 10 जनवरी 2009 – भारत के डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन वी.एन.राजशेखरन पिल्लै ने भारत में एशिया इ यूनिवर्सिटी(AeU) को आफिसियली लांच किया।
    (ख) 17 फरवरी 2009 - इग्नू के कुलपति ( जो डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन भी हैं) मलेशिया में AeU के साथ MOU साइन किया।
    (ग) 20 अगस्त 2009 – इग्नू के कुलपति वी.एन.राजशेखरन पिल्लै ने बतौर अध्यक्ष दूरस्त शिक्षा समिति (DEC) मलेसियन वि.वि., एशिया इ यूनिवर्सिटी(AeU) के एकेडमिक प्रोग्राम्स को मंजूरी दे दी। यानी उसे भारत में एकेडमिक प्रोग्राम्स चलाने की मंजूरी दे दी।

    यहां यह नोट करने लायक बात है कि –

    1.डिस्टेंस एजूकेशन कांउसिंल आफ इंडिया का चेयरमैन यह पिल्लै ही है, जो इग्नू का कुलपति भी है।
    2.जिस दिनांक को A e U के चेयरमैन अंसारी का पत्र कांथा को मिला उसी दिनांक 20 मई 2009 को पिल्लै ने जबाब भी दे दिया।
    3.जिस समय यह M O U साइन हुआ उस समय शशि थरूर विदेश राज्य मंत्री थे।
    4.इस M O U के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल भी अच्छी तरह जानते हैं।
    5. इस मलेसियन वि.वि. A e U ने अपनी साइट पर भारत का जो मानचित्र दिया है उसमें भारत में कश्मीर नहीं दिखाया गया है। इस साइट पर कपिल सिब्बल का भी इस वि.वि. के चेयरमैन आदि के साथ चित्र लगा है। प्रमाण के तौर पर A e U की साइट पर भारत का जो नक्शा है वह नीचे दिया जा रहा है-

झारखंड -एस्सार की लाबी सब पर हावी

-सत्ताचक्रSATTACHAKRA-

क्या एस्सार का शुभचिंतक होगा झारखंड का मुख्यमंत्री?

-कृष्णमोहन सिंह

नईदिल्ली। झारखंड में अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए एस्सार के शुभेच्छुओं ने एड़ी –चोटी का जोर लगा दिया है।उनके लामबंदी के आगे भाजपा अध्यक्ष लाचार हो गये हैं। सूत्रो के मुताबिक इस लामबंदी के सूत्रधार हैं नीशीकांत दूबे। जो झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के पहली बार सांसद बने हैं।इसके पहले ये एस्सार की कम्पनी में कारपोरेट का काम देखते थे यानी उसका लाइजनिंग का काम करते थे। नीशीकांत ने स्वदेशी जागरण मंच के समय से ही लाइजनिंग की राह पकड़ ली थी। उस समय एनडीए की सरकार थी और स्वदेशी जागरण मंच के मुरली धर राव मेला लगाने का खूब धंधा करते थे। एक मेला प्रगति मैदान में भी लगा था।जिसमें स्टाल लगाने के लिए देश के सभी बड़े उद्योगपतियों और पीयूसी के प्रमुखों से सम्पर्क करके उनसे स्टाल लेने को कहा गया। उसमें स्टाल के लिए बातकरने वाली टीम में नीशीकांत भी थे। वहीं से इनका सम्पर्क उद्योगपतियों और नौकरशाहों से हुआ।और उन सम्बंधो के बदौलत निशीकांत कुलाचे भरने लगे। राव को जब इनकी कारगुजारियों के बारे में पता चला तो उन्होने नीशीकांत का स्वदेशी जागरण मंच से पत्ता साफ कर दिया। लेकिन तबतक नीशीकांत ने अपना नेटवर्क बना लिया था । जो प्रभात कुमार के कैबिनेट सचिव बनने के बाद और फलने-फूलने लगा।कहा जाता है कि उसी दौरान नीशीकांत ने एक चर्चित व्यक्ति के साथ एक लाइजनिंग कम्पनी बनाई,जिसका कार्यालय कनाट प्लेस में था। उसी दौरान दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म में कोठी खड़ी की। उसके बाद तो एस्सार का बाकायदे कारपोरेट का काम देखने लगे। 2009 में राजनाथ सिंह ने भाजपा अध्यक्ष के अपने पावर का उपयोग करके इस नीशीकांत को गोड्डा से टिकट दिये।और शिबू सोरेन के पुत्र दुर्गा के वहां से खड़े हो जाने, आदिवासी वोट बांट देने के चलते नीशीकांत वहां से जीत गये। अब नीशीकांत सांसद हैं। जबतक राजनाथ भाजपा अध्यक्ष थे तब तक वह उनके हनुमान थे , जब वह अध्यक्ष नहीं रहे और सुषमा स्वराज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनीं तो उनके हनुमान हो गये हैं। लेकिन चर्चा है कि झारखंड में अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए नीशीकांत हर तरह का इंतजाम कर रहे हैं। कहा जाता है कि इसके पीछे एस्सार का हाथ है। नीशीकांत मतलब एस्सार का तथाकथित आदमी। अर्जुन मुंडा झामुमो की उपज हैं।उनको झारखंड में मधुकौड़ा का सोफिसिकेटेड संस्करण कहा जाता है।संघ की सुचिता के पाठ की वह दीक्षा लिये नहीं है। भाजपा के जो बड़े नेता संघ के सुचिता पाठ की थोड़ी दीक्षा लिये हैं उनकी मुंडा ने मुख्यमंत्री रहते खूब सेवा करके मोह लिया है। बाकी कमी एस्सार के तथाकथित यसमैन ने पूरी कर दी है।सो अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनाथ सिंह ,सुषमा,वेंकैया नायडू ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अकेले अरूण जेतली विरोध कर रहे हैं।लेकिन राजनाथ ,सुषमा व वेंकैया ने जिद कर लिया है कि अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री नहीं तो सरकार नहीं। इन तीनो के दबाव में गडकरी की हालत सांप छंछूदर वाली हो गई है। दबाव के लिए ये लोग और एस्सार के तथाकथित मैनेजर ने तीन दिन में क्या –क्या किये इसका संक्षिप्त व्यौरा- भाजपा अध्यक्ष की तरफ से कड़ी हिदायत थी कि झारखंड भाजपा का कोई भी विधायक किसी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए लाबिंग करने दिल्ली नहीं आयेगा।उसके बावजूद अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए लाबिंग करने उनके और एस्सार के तथाकथित यसमैन के इंतजाम से लगभग 14 विधायक दिल्ली पहुंच गये। दिन भर उनके सुख –सुविधा का तथाकथित उद्योगपति इंतजाम रहा।कांस्टीट्यूशन क्लब में देर शाम को इनकी बैठकी हुई जिसमें उन विधायकों के साथ अर्जुन मुंडा रहे। दूसरे दिन कुछ अखबारो में फोटो भी छपा। लेकिन अर्जुन मुंडा से पूछताछ तक नहीं हुई कि आप उतने विधायकों को लेकर यहां क्या कर रहे थे। भाजपा संसदीय बोर्ड में जो कुछ तय हुआ था उसके मुताबिक राजनाथ और अनंत कुमार रांची गये सभी विधायकों से बात करने कि मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पसंद कौन है? वहां 11 मई 2010 को पहुंचे अनंत कुमार ने 14 विधायकों से एक –एक करके पहला सवाल किया – मना किया गया था फिर भी आप किसके कहने पर दिल्ली गये थे?इस पर विधायक लोग कुछ बोले ही नहीं ? अनंत ने दूसरा सवाल किया –मुख्यमंत्री पद के लिए आपकी पसंद कौन हैं ? इस पर लगभग सभी विधायकों ने कहा कि जो केन्द्रीय भाजपा नेता तय करेंगे वह स्वीकार है। कहा जाता है कि उसके बाद राजनाथ ने झामुमो के कुछ नेताओं से कहा कि अर्जुन मुंडा को आप लोग मुख्यमंत्री मंजूर कर लीजिए, उनके नाम पर ऐतराज नहीं कीजिए तो 28 माह बाद झामुमो के मुख्यमंत्री पद पर भाजपा विचार करेगी। उनके बाद आज अर्जुन मुंडा ने भी झामुमो नेता के यहां कहलवाया था कि मुझको (अर्जुन मुंडा )मुख्यमंत्री बन जाने दीजिए, 28 माह बाद झामुमो का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैं(अर्जुन मुंडा) रास्ता बनाऊंगा। इस तरह भाजपा विधायको से सब कुछ केन्द्रीय भाजपा पर छोड़वा दिया गया। केन्द्रीय भाजपा में राजाथ,सुषमा,वेंकैया खुलकर अर्जुन मुंडा के पक्ष में हैं, मौन समर्थन लालकृष्णआडवाणी कर रहे हैं।मुरली मनोहर जोशी 21 मई तक विदेश में हैं। कहा जाता है कि राजनाथ सिंह कह रहे हैं कि जोशी जी उनसे कह गये हैं कि अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं। जबकि जोशी जी ने इस संवाददाता से बातचीत में कहा था कि वह तो झारखंड में सरकार बनाने के ही पक्ष में नहीं हैं।चाहे किसी को भी बनाने की बात हो। अरूण जेतली तो अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाने के एकदम खिलाफ हैं।अनंत कुमार भी खिलाफ हैं।इन हालात में भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी उहापोह में हैं। कहा जाता है कि वह सबको खुश करके चलना चाहते हैं । ऐसे में सुषमा,राजनाथ ,वेंकैया, एस्सार नीशीकांत तभी खुश होंगे जब इनके यसमैन अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री बने। अरूण जेतली को किसी और राज्य में उनके आदमी को बड़ा पद देकर मना लिया जायेगा। यह है मुंडा का तथाकथित एस्सारी प्रताप। 15 मई से 27मई तक के लिए सपरिवार विदेश विचरण करने जा रहे गडकरी देखिये किसको खुश करके जाते हैं।

Monday, May 10, 2010

MEDIA DECIDES PUBLIC OPINION. BUT WHO ARE DECISION-MAKERS IN THE MEDIA

-सत्ताचक्र SATTACHAKRA-
-कृष्णमोहन सिंह
कुछ हप्ते पहले संसद के पुस्तकालय में अपने एक मित्र से बात कर रहा था ।बात हो रही थी सोनिया की मनमोहन सिंह सरकार किस तरह चल रही है। इस सरकार ने 6 साल में आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है।रोटी -कपड़ा--शिक्षा-मकान 5 गुना मंहगा हो गया है।बिल्डर, उद्योगपति, दलाल, सत्ताधारी नेता,उनके चहेते नौकरशाह मालामाल हो रहे हैं।मनमोहन सिंह अमेरिका ,विश्वबैंक , आईएमएफ की वही पालिसी लागू करते जा रहे हैं जिससे उद्योगपतियों,अमेरिका,यूरोप को फायदा हो। इस पालिसी के चलते लगभग 90 करोड़ भारतीय केवल मजदूर बनकर रह जायेंगे ।जिसे जब चाहे सेठ रखे जब चाहे निकाल बाहर करे। शिक्षा इतनी मंहगी हो जायेगी कि लोन लिये बिना भारत के लगभग 80 करोड़ जनता के बच्चे पढ़ ही नहीं पायेंगे।उस लोन के चक्रवृद्धि व्याज के चक्कर में अपनी आधी से अधिक उमर उसे भरने में गंवायेंगे।जिसके चलते अमेरिका व यूरोप की तरह यहां भी छात्रो व लोन नहीं चुका पाने वालों में आत्महत्या की प्रवृति बढ़ेगी। यहां अमेरिका व यूरोप के दूसरी व तीसरी श्रेणी के विश्वविद्यालयों को अपनी दुकान खोलने और लूटने की छूट देने की तैयारी हो रही है। जो मंत्री हैं वे लूट के तरह -तरह के तरीके ढ़ूढ़ रहे हैं।आईपीएल के बहाने देश की जनता को उजबेकिस्तान आदि गरीब देशो की गोरी बालाओं का क्रिकेट मैच के पहले अधनंगी टांग उठाओ नाच दिखाया जा रहा है।शराब पिलाते हुए क्रिकेट दिखाया जा रहा है। उसके बाद रात में फैशन शो की नंगई हो रही है ।उसके बाद क्या होता होगा आप सोच सकते हैं।उसमें फल्मवालियों और उद्योगपतियों को बाहर से कालाधन लाकर खेल में नफा दिखा धन बनाने का अच्छा रास्ता मिल गया है।शरदपवार,प्रफुल्ल पटेल,राजीव शुक्ला,शशिथरूर , उनकी सुनंदा से लगायत पवार ,प्रफुल्ल , विजयमल्या तक की बेटियां इस धंधे में मोटा माल बना रही हैं। पटेल की बेटी के इशारे पर पूरा एअर इंडिया नाच रहा है। टेलिकाम को डी. राजा खुलेआम लूट रहे हैं। देश की सुपर फिक्सर नीरा राडिया के बातचीत का रिकार्ड इसके प्रमाण हैं।इसके बाद भी विपक्ष केवल विरोध का दिखावा करके चुप हो जा रहा है। रामनाथ गोयनका जैसा कोई अखबार मालिक भी नहीं है जो अपने अखबार को ही विपक्ष की भूमिका में लादे। और मनमोहन सरकार के एक-एक कारनामे को लगातार उजागर करे। उसको लगातार फालो करे।
इस बात पर मित्र ने कहा कि आप किन अखबार, टी.वी.चैनल मालिको की बात कर रहे हैं। ये क्या जनता को जागरूक करेंगे। उनको किसी ने ई-मेल किया था , जिसको उन्होने मुझे दे दिया।यह लिस्ट थोड़ी पुरानी है ।जब राजशेखर रेड़्डी आन्ध्र के मुख्यमंत्री थे तबकी है। इसमें लगभग सभी बड़े मीडिया मालिको, सुनामधन्य पत्रकारो की नातेदारी -रिश्तेदारी , लगाव -जुड़ाव, साझेदारी में धंधाके बारे में दिया गया है। जो निम्न है-
MEDIA DECIDES PUBLIC OPINION. BUT WHO ARE DECISION-MAKERS INTHE MEDIA ?--------------------- AN ABSOLUTE EYE-OPENER
If we think we can expect analytical , independent and objectivereporting from this bunch of closely related journoes, we will beliving in Utopia!.The following story is very long&..rather very long.You need not read the entire stuff to get the story, though. Asimilar story of IPL and cricket will follow soon.O GOD!!!! BLESS OUR NATION, Pleaseeeee.
Suzanna Arundhati Roy is niece of Prannoy Roy (CEO of NDTV)
Prannoy Roy sits Council on Foreign Relations' International AdvisoryBoard.Mukesh D. Ambani also sits on CFR's International Advisory Board.Mukesh is MD, Reliance Industries Ltd.
Prannoy Roy married to Radhika RoyRadhika Roy is sister of Brinda Karat (CPI(M))Brinda Karat married to Prakash Karat (CPI(M) - General Secretary)
Prakash was part of debating club in Madras (Chennai).N.Ram, P.Chidambaram & Mythili Shivaraman were part of this group.This group started a magazine "Radical Review".
CPI(M)'s senior member of Politburo and Parliamentary Group Leader isSitaram Yechury.Sitaram Yechury is married to Seema Chisthi.Seema Chisthi is the Resident Editor of Indian ExpressBurkha Dutt works at NDTV
Prabha Dutt was mother of Burkha Dutt.Prabha Dutt was a chief reporter for Hindustan Times.
Rajdeep Sardesai was Managing Editor at NDTVRajdeep Sardesai married to Sagrika GhoseSagarika Ghose is daughter of Bhaskar Ghose.Bhaskar Ghose was Director General of Doordarshan.Sagarika Ghose's aunt is Ruma Pal.Ruma Pal is former justice of Supreme Court.Sagarika Ghose's another aunt is Arundhati Ghose.Arundhati Ghose was India's permanent representative/ ambassador toUnited Nations.
Rajdeep is now Editor-in-Chief at CNN-IBNCNN-IBN is a tie up between GBN (Global Business Network) and TurnerInternational.GBN is a Network 18 company.CNN is one of Turner International' s asset.Sagarika also works at CNN-IBN as senior editor and as an anchor.
Dilip D'Souza was member of PIPFDDilip D'Souza's father was Joseph Bain D'Souza.J.B.D'Souza was former Maharastra Chief Seccretary and activist.Teesta Setalva member of PIPFDTeesta Setalvad married to Javed AnandTeesta and Javed run Sabrang Communications.Javed Anand is General Secretary of Muslims for Secular Democracy{ ?? }Javed Akhtar is spokesperson for Muslims for Secular DemocracyJaved Akhtar married to Shabana AzmiKaran Thapar owns ITVITV produces shows for BBCKaran Thapar's father was General Pran Nath Thapar COAS during 1962war, when India lost under his watch.Karan Thapar was very good friend of Benazir Bhutto and Asif AliZardari.Benazir Bhutto was Pakistan's Prime Minister.Benazir Bhutto's father was Zulfikar Ali Bhutto.Z.A.Bhutto served as Pakistan's President.A.A.Zardar is the current Pakistani's President.Karan Thapar's Mama was married to Nayantara Sahgal.Nayantar Sahgal is daughter of Vijayalakshmi Pandit.Vijayalakshmi Pandit was sister of Jawharlal Nehru.Medha Patkar is a leading spokesperson for Narmada Bacho Andolan.NBA was helped by Patrick McCully of International Rivers (formerlyInternal Rivers Network.)Angana Chatterjee was on the board of IRNDipti Bhatnagar was an Intern/Volunteer at IRN.Dipti Bhatnagar is an activist at NBA.Dr. Angana Chatterjee part of PROXSAPROXSA mother-ship of FOILASHA endorsed by FOILSandeep Pandey co-founder of Asha for education (ASHA)Dr. Angana Chatterjee is married to Richard ShapiroRichard Shapiro is Director and Associate Professor of the Grad.Anthropology Prgm at CIISShubh Mathur co-wrote a letter with Angana on 'Humanitarian Crisis inJ&K'Biju Matthew is co-founder of FOIL.Vijay Prasad is co-founder of FOIL.Vijay Prasa co-authored with Angana Chatterjee and wrote against IDRF.ASHA has association with AIDAID works with FOSAFOSA started by a Pakistani - Ali Hasan Cemendtaur.Amitava Kumar associated with FOILFOIL & FOSA opposed California Text Book Edits.California Text Book Edits was opposed by Michael Witzel.M.Witzel is Wales Professor of Sanskrit at Harvard University.Rahul Bose is brother-in-law of Khalid Ansari.Khalid Ansari is the Chairman of Mid-Day Group of Publication based inMumbai.Khalid Ansari is Chairman of M.C.Media Ltd.M.C.Media Ltd. has a join-venture with BBC for FM radio brodcasting.Khalid Ansari's father was Abdul Hameed Ansari.A.H.Ansari was a freedom fighter and active Congressman.Dr.John Dayal worked as a journalist with the N.Delhi edition of Mid-Day.Narasimhan Ram is the Editor-in-Chief of 'The Hindu'.
N.Ram was part of a CPI(M) debating club along with Prakash Karat
N.Ram's first wife was Susan.Susan, an Irish, was in charge of Oxford University Press publicationsin India.N.Ram and Susan's daughter is Vidya Ram.Vidya Ram is a journalist.Suhasini Haidar is daughter of Subramanian SwamySuhasini Haidar is daughter-in- law of Salman Haidar
Salman retired as Foreign Secretary in 1996.
Nadira Alvi married V S NaipaulNadira Alvi, a journalist, is sister of recently assassinated Maj GenAmir Faisal Alvi, the ex-chief of Pakistan's elite SSGA.G.A Publications Pvt Ltd is one of the companies in Sanghi GroupSanghi Group was co-promoted by Gireesh Sanghi with his brothers.Gireesh Sanghi is Congress M.P, Rajaya SabhaGireesh Sanghi is All India Vaish Federation National President.Mahendra Mohan Gupta is on the Advisory Board of AIVFMahendra Mohan Gupta is Chairman of Dainik Jagran GroupRamoji Group is headed by Ramoji RaoRamoji Rao is Founder & Chairman of EenaduEenadu is the largest Telugu news daily in Andhra Pradesh.Ramoji Group also owns ETV Network.ETV Network produces content in Telugu, Bangla, Marathi, Kannada,Oriya, Gujarati, Urdu & Hindi.Ramoji is reported to be close to Chandra Babu Naidu and supported ofTelugu Desam Party.Ushodaya Enterprises Pvt. Ltdýs parent company is Ramoji Group.Blackstone Group is reported to have invested Rs600 crore in UEL.Deccan Chronicle Holdings Ltd brings out The Deccan Chroniclenewspaper.DCHL also brings out ýAndhra Bhoomiý a telugu newspaper.DCHL also brings out ýAsian Ageý.DCHL became a publishing parter of ýThe New York Timesý.DCHL began publishing ýThe International Herald TribuneýT.Venkatram Reddy is the Chairman of DCHL.T.Venkatram Reddy is fromer MP, Rajhya Sabha from Congress.M.J.Akbar was Editor-in-Chief of Deccan Chronicle and Asian Age.M.J.Akbar is Founder and Chairman of the fortnightly the Covert.M.J. Akbar worked at ýTimes of Indiaý, ýSundayý & ýThe TelegraphýM.J.Akbar was an Congress MLA from 1989 to 1991.M.J.Akbar joined The Brookings Institution, Washington in 2006, as aVisiting Fellow on U.S. Policy Towards the Islamic World.M.J.Akbar was a member of the ýForum of Islamic Scholars andIntellectualý held in Makkha al-Mukaramma in 2005.M.J.Akbarýs wife is Mallika Joseph.Mallika Joseph worked at Times of India.Y.S.Rajasekhara Reddy is the Chief Minister of Andhra Pradesh.YSR Reddy is from the Congress party (INC).YSR Reddyýs father, Raja Reddy, setup a degree college and aPolytechnic in Pulivendula.YSR Reddy has said that his one year study at Andhra Loyola College(ALC), a Jesuit institution, influenced him so much that he handedover the Pulivendula colleges to the Loyola Group.The YS family has established several educational institutions inAndhra Pradesh.YSR Reddyýs daughter is Sharmila.Sharmila married Anil Kumar, Anil Kumar converted to Christianityafter the marriage.Anil Kumar set up ýAnil World Evangelismý and is an active Evangelist.YSR Reddyýs son is YS Jagan Mohan Reddy.YS Jagan is a youth Congress Leader.YS Jagan is Chairman of Jagati Publications Pvt. Ltd.Bhumna Karunakara Reddy is close to YSR Reddy.Karunakara Reddy is the Chairman of Tirumala Tirupati Devasthanam.JPPL publishes the newspaper Sakshi.Chandra Babu Naidu has claimed that Lanco group was forced to investin JPPL.L. Sridhar is alleged to have made the investment from Lanco Group.L Sridhar is Lanco Infratechýs Vice ChairmanL Sridharýs brother is L.Rajagopal.L.Rajagopal joined Congress in 2003.L Rajagopal is the son-in-law of P.Upendra.P.Upendra is a former Minister from Congress.Lanco Groupýs Chairman is L. RajagopalAndhra Prabha is a telugu newspaper started in 1938.Andhra Prabha is owned by The New Indian Express Group.Andhra Jyothi is a telugu newspaper.Andhra Jyothiýs Managing Director is Vemuri Radhakrishna.SUN TV Network is owned by Kalanidhi Maran.Kalanidhi Maran is the Chairman & Managing Director of SUN TV Network.SUN TV network owns: Sun TV, Gemini TV, Teja TV, Surya TV, Kiran TV,Udaya TV, Surjo TV among other channels.Kalanidhi Maran owns the tamil daily ýDinakaraný.Dinakaran was started by a former DMK Minister K.P.Kandasamy.Kalanidhi Maranýs brother is Dayanidhi Maran.Dayanidhi Maran was Minister of Communications and IT in the UPAgovernment.Kalanidhi Maranýs father was Murasoli Maran.Murasoli Maran was a Union Minister from the DMK party.Murasoli Maran edited a tamil daily ýMurasoliý.Murasoli Maran was an editor to ýThe Rising Suný a English weekly.Murasoli Maran as a publisher published the following tamil magazines:Kungumam, Muththaram, Vannathirai & Sumangali.Murasoli Maranýs uncle is M.Karunanidhi.M.Karunanidhi is Chief Minister of Tamil Nadu, from the DMK party.M.Karunanidhi launched Kalaignar TV in 2007.M.K.Azhagiri owns Kalaignar TV.M.K.Azhagiri is M.Karunanidhiýs son.M.K.Stalin is another son of the M.Karunanidhi. .M.K.Stalin was named after Joseph Stalin.Joseph Stalin was the authoritarian leader of the Soviet Union.M.K.Stalin is the Minister for Rural Development and LocalAdministration in Tamil Nadu.Kanimozhi is one of the daughters of M.Karunanidhi.Kanimozhi was a sub-editor for the ýThe Hinduý.Kanimohi was Editor in Charge of ýKungumamý a tamil weekly.Kanimozhi became a Rajya Sabha member in 2007.Kanimozhi conducted programs in SUN TV and Vijay TV.Kanimozhiýs second husband G.Aravindan is Singapore based Tamilliterary figure.Dina Thanthi a tamil daily was founded bu Si.Pa.Aditanar.Aditanarýs second son is Sivanthi Athithan.Sivanthi Athithan owns Dina Thanthi.Aditanar had launced the tamil evening daily ýMalai Murasuý.Aditanar set up Malar Publications Ltd.Malar Publications Ltd. Brings out the tamil evening newspaper MalaiMalar.Balasubramanian Adityan son of Sivanthi Athithan managers MalarPublications Ltd.B.Adityan set up ýAir Media Network Pvt Ltdý (AMN)AMN is into cable distribution, content productions and broadcasting.AMN owns AMN TVAMN has produced content for FM radio, All India Radio, Doordarshan,Vijay TV.Dina Mani is a tamil newspaper.Dina Mani is owned by The New Indian Express Group. (NIEG)NIEG owns Kannadaprabha, Andhraprabha, Malaylamvarikha, Indiavarta andExpressbuzz.NIEG also owns Cinemaexpress & TamilanexpressSTAR Vijay TV is a tamil TV channel.Vijay TV is owned by STAR TVSTAR TV is owned by News Corporation based in Hong Kong.News Corporation is owned by Rupert Murdoch.Fox Entertainment Group is a subsidiary of News Corporation.FEG owns Fox News Channel, in USA.Fox News is a conservative, pro-church Republican Party channel in USNews Corporation owns the The Wall Street JournalJaya TV is a tamil TV channel.Jaya TV is owned by Jaya Network.Jaya Network is owned by J.JayalalithaJayalalitha was the former Chief Minister of Tamil Nadu (AIADMK party)Makkal TV is owned by Makkal TholaikatchiAct Now for Harmony and Democracyýs (ANHAD) Founding and ManagingTrustee is Shabnam HashmiShabnamýs father was a freedom fighter.Shabnam went to USSR on a cultural exchange scholarship for six years.Shabham is married to Gauhar Raza.KN Panikkar is a Founding trustee of ANHADPanikkar is an Indian Marxist Historian.Panikkar was the Vice Chancellor of Sree Sankarcharya SanskritUniversity, Kalady, Kerala.Panikkar received Homi Bhabha Senior Fellowship.Panikkar was awarded Padma Bhushan.Harsh Mander is a Founding trustee of ANHADHarsh Mander is a Human Rights activist, author and was in the IAS.Harsh Mander was close to Ajit JogiHarsh Mander, born into Sikh faith, was in-charge of the relief campsin Indore during the 1984 riots.Harsh Mander served as Managing Director of SC/ST Finance Corporation.Harsh Mander was the Director of ActionAid India.Ajit Jogi was the Chief Minister of Chhatisgarh.Ajit Jogi is from the Congress party (INC).It is claimed that after Ajit Jogi, a tribal Christian became the CMthe rate of Christian conversions has gone up.Harsh Mander received the 2002 ýRev. M.A.Thomas National Human RightsAwardýRev M.A.Thomas National Human Rights Award was awarded by ýVigil IndiaMovement.Shubha Mudgal is a trustee of ANHADShubhaýs parents Skand and Jaya Gupta were professors of Englishliterature at Allahabad University.Shubhaýs grand-father Prof. P.C.Gupta was also a professor atAllahabad University.Shubhaýs first husband was Justice Mukul Mudgal of Delhi High Court.Shubha is currently married to Aneesh Pradan, a tabla player.Shubha received Padma Shri.Shubha has received several awards in the field of music.Kamla Bhasin is a trustee of ANHADKamla is an Indian feminist.Kamla was a lecturer in the Orientation Centre of the GermanFoundation for Developing Countries, Bad Honnef, West Germany.Kamla was the Development Secretary of Seva Mandir, Udaipur.Saeed Akhtar Mirza is a trustee of ANHADSaeed Mirza is a writer and director in Hindi films and television.Saeed Mirzaýs father is Akhtar MirzaAkhtar Mirza was a noted film script writer.Asianet Communications Limited (ACL) has a majority stake in AsianetTV.ACL is owned by Jupiter Entertainment Ventures Limited (JEVL).JEVL is a subsidiary of Jupiter Capitals Ltd.The other media outlets of ACL are: Asianet News, Asianet Plus, BestFM 95, Asianet Suvarana, Suvarna News, Asianet Sitara and Sitara News.Rajeev Chandrasekhar is the Chairman & Editor-in-chief.Rajeev Chandrasekar entered Rajya Sabha in 2006.Rajeev Chandrasekarýs uncle is M.K.NarayananM.K.Narayanan is National Security AdvisorM.K.Narayanan headed the Intelligence Bureau from 1987 to 1990.Malayalam daily, Mathrubhumi, is owned by M P VirendrakumarVirendrakumar is a MP through Janata Dal (Secular), from KeralaIn Kerala, Deva Gowda's Janata Dal (Secular) party is a constituent ofLeft Democratic FrontLatest Editor of Mathrubhumi is Kesava MenonKesava Menon was the Associate Editor of The Hindu before taking upthis positionShashi Tharoor is an Indian Diplomat.Shashi is the son of late Chandran Tharoor.Chandran was a journalist working for Amrita Bazar Patrika ofCalcutta.Chandran headed "The Statesman" in 1959..Ishaan and Kanishk are twin sons of Shashi Tharoor .Ishaan lives in Hong Kong and works for "Time" magazine.Kanishk lives in London and works for "OpenDemocracy" .Shobha Tharoor Srinivasan is a sister of Shashi.Smita Tharoor is another sister of Shashi.Ragini Tharoor Srinivasan is daughter of Shobha.Ragini is the editor of "India Currents".Shobha writes in "India Currents"India Currents is an Indian American monthly.Shashi's first wife was Tilottama Mukherji from Kolkata.Tilottama was/is a journalist and scholar.Sahshi's second wife is Christ Giles, a Canadian.Christa is Deputy Secretary of the United Nations DisarmamentCommission.Mukundan Unni was Shashi's maternal uncle.Tharoor Parameswar was Chandran Tharoor's elder brother.Parameswar was the founder publisher of the Indian edition of"Reader's Digest".Param resurrected & presided the Advertising Club of Bombay.Param was also the Advertising Manager of Amrita Bazar Patrika.Shobhana Bhartia is the Chairperson and Editorial Director ofHindustan Times groupShobhana is the daughter of KK Birla; grand daughter of GD Birla.KK Birla joined INC (Congress) party in 1984.KK Birla was later elected Rajya Sabha member in 1984.Shobhana is married to Shyam Sunder BhartiaShyam is the Chariman of Jubliant Organosys Ltd, a Pharma companyShyam is the son of late Mohan Lal Bhartia.Shamit Bhartia and Priyavrat Bhartia are their sonsShamit is a Director at the Hindustan Times group.Shobhana was nominated for Rajya Sabha in 2006.Shobhana is politically affiliated to INC (Congress).She was nominated by UPA headed by Sonia Gandhi.Shobhana was a 2005 Padma Shree award. This was after UPA formed thegovernment in 2004.Priyavrat is a Director at the Hindustan Times group.Shamit heads franchises of Dominoes Pizza and Hot Breads.Shamit also looks after the chain store ýMonday to SundayýShobhana is a close family friend of Scindias.Late Madhavrao Scindia was a Minister from the INC (Congress) party.Jyotiraditya Scindia is Madhavraoýs son.Jyotiraditya is a MP from the INC (Congress) party.Karan Thapar writes a weekly column in Hindustan Times.Vir Sanghvi writes two columns ýCounter Pointý and ýRude FoodýBarkha Dutt writes the column ýThird EyeýSonal Kalra is a editor of HT City a supplement of Hindustan Times andwrites a column.- Joseph Bain D'Souza was CEO of a housing project in which MrinalGore, PB Samant and Suresh Narvekar were trustees.- N. Ram was a founder of Students Federation of India, CPI(M)'sstudent wing.- N. Ram's niece is married to Dayanidhi Maran.- Joseph D'Souza is the head of All India Christian Council.- Dalit Freedom Network operates out of a church in Colorado. MelodyDivine is part of DFN and Melody Divine works for Arizona CongressmanTrent Franks.- Joseph D'Souza is listed in Pat Robertson's 700 club, a group forfundamentalist Christians.- Dalit Freedom Network is a member of the Evangelical Council forFinancial Accountability.The interlacing of the variously connected evil influences,destroying INDIA is clearly brought out.How did such a vast web of satanic influences arise is beyond my ken.Have a dekho.,though it is a long and time consuming.Read it inliesure.

Sunday, May 9, 2010

BRIEF PROFILE OF NIRA RADIA & her noesis

-सत्ताचक्रSATTACHAKRA-






Ms. Nira Radia

Director





Mr. C.M. Vasudev

Director



Mr. Pradip Baijal

Director

Mr. S.K. Narula

Director

Chief Executive Officer

Ms. Nira has been an entrepreneur for more than 25 years, with extensive consultancy experience in the Aviation, Travel, Tourism and the Communication industry.
She has conducted business with some of the most prestigious and leading brand names in the Aviation and Travel businesses besides a host of corporate companies. Her client list spans some of the world's largest aircraft leasing companies of which some are ILFC, Singapore Airlines and AAR. She has also worked with manufacturers and service providers, like AAR, Airbus and Venada Avtec, etc. She has represented various international and domestic airlines including SIA, KLMuk and Sahara Airlines.
She began her consultancy career in the filed of Aviation, Infrastructure and Telecommunications Projects. She is one of the few professionals in the country, who can boast of such wide depth of understanding and domain expertise in the area of Strategic Business Communications and the business environment in general. In the early 1990s, she identified India as an important business destination and decided to establish her base in India. Having advised the likes of Airbus and over the years and many projects later, she admirably executed one of her most well known business consulting mandates, as an advisor to the Singapore Airlines - Tata Consortium on the Air India divestment process. As a founder promoter to India's leading communications consultancy firm, Vaishnavi Corporate Communications, she has continued to be engaged with prestigious clients such as the Tata Group companies, the likes of TCS, Tata Steel, Tata Motors, VSNL, Tata Teleservices, Indian Hotels, Trent International, Titan, Sun Microsystems, ITC, GMR Frapport, Star Group, Nortel, Siemens, Kotak Mahindra, Invista Inc., HIAL, Channel V, eBay, Raymonds, Areva Power, CII, to name a few.
Under her direction the company has striven to enhance the value add to its clients and pioneered new areas of development. Whether it is specific issues which have short term implications on the client business or those that impact the long term objectives of the client, at each front she has consistently and significantly demonstrated and won accolades for her advisory contribution.
As an individual, complete in all aspects, she has always aspired to value add to whatever work she has been involved with, and to the lives of people who come in touch with her.



NOESIS STRATEGIC CONSULTING SERVICES
Address:
5th Floor, Dr. Gopal Das Bhawan, 28, Barakhamba Road, New Delhi- 110001.
Phone:
+91 11 42393500, 23704051/55
Fax:
+91 11 23704070
E-Mail:
info@noesis.in
Web:
http://www.noesis.in

बरखा दत्त ,छजलानी से पद्मश्री वापस लेने की मांग

- सत्ताचक्रsattachakra-

राडिया के रोडपर कई उद्योगपतियों की धंधागाड़ी सरपट दौड़ी
-कृष्णमोहन सिंह
नईदिल्ली। भारत की सबसे बड़ी फिक्सर वोमैन या लाइजनर वोमैन नीरा राडिया ( NIRA RADIA) के रग-रग में धंधा है। गुजराती मूल की इस महिला के एक से एक कारनामे उजागर होते चले जा रहे हैं। जिसके चलते सोनिया के मनमोहनी सरकार के मैनेजरो की धुकधुकी बढ़ती जा रही है। इस सरकार में राडिया के मार्फत मंत्री बनवाने से लेकर अपने कई हजार करोड़ रूपये तक के काम कराने वाले उद्योगपतियों की भी बेचैनी बढ़ गई है। नीरा राडिया ने टाटा ग्रुप की कम्पनियों,मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की कम्पनियों, स्टार न्यूज, एनडीटीवी,नईदुनिया, न्यूज एक्स ,यूनीटेक,स्वान, वेदान्ता,डी.बी.,रेमंड,चैनल वी,इ बे,हाल,एअरबस, सिंगापुर एअरलाइंस,सीआईआई, कोटक महिन्द्रा, सहारा एअरलाइंस सहित बहुत सी देशी -विदेशी कम्पनियो को अपने लाइजनिंग बास्केट में ले रखा है। नीरा ने लाइजनिंग की अपनी लगभग आधा दर्जन कम्पनियां बना रखी हैं। जिसमें पूर्व उर्जा सचिव व ट्राई अध्यक्ष प्रदीप बैजल, पूर्व वित्त सचिव सी.एम वासुदेव, पूर्व एअरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया चेयरमैन एस.के.नरूला, पूर्व फारेन इन्वेस्टमेंट बोर्ड चेयरमैन अजय दूआ आदि भारी भरकम नौकरशाह मोटे पगार पर सलाहकार , निदेशक की नौकरी कर रहे हैं । प्रमाण है नीरा राडिया का निम्न बायोडाटा-

Ms. Nira Radia : Director
Ms. Nira has been an entrepreneur for more than 25 years, with extensive consultancy experience in the Aviation, Travel, Tourism and the Communication industry.
She has conducted business with some of the most prestigious and leading brand names in the Aviation and Travel businesses besides a host of corporate companies. Her client list spans some of the world's largest aircraft leasing companies of which some are ILFC, Singapore Airlines and AAR. She has also worked with manufacturers and service providers, like AAR, Airbus and Venada Avtec, etc. She has represented various international and domestic airlines including SIA, KLMuk and Sahara Airlines.
She began her consultancy career in the filed of Aviation, Infrastructure and Telecommunications Projects. She is one of the few professionals in the country, who can boast of such wide depth of understanding and domain expertise in the area of Strategic Business Communications and the business environment in general. In the early 1990s, she identified India as an important business destination and decided to establish her base in India. Having advised the likes of Airbus and over the years and many projects later, she admirably executed one of her most well known business consulting mandates, as an advisor to the Singapore Airlines - Tata Consortium on the Air India divestment process. As a founder promoter to India's leading communications consultancy firm, Vaishnavi Corporate Communications, she has continued to be engaged with prestigious clients such as the Tata Group companies, the likes of TCS, Tata Steel, Tata Motors, VSNL, Tata Teleservices, Indian Hotels, Trent International, Titan, Sun Microsystems, ITC, GMR Frapport, Star Group, Nortel, Siemens, Kotak Mahindra, Invista Inc., HIAL, Channel V, eBay, Raymonds, Areva Power, CII, to name a few.

नीरा के ग्रुप में बरखा दत्त, वीरसांघवी जैसे लगभग आधा दर्जन से अधिक तथाकथित बड़े पत्रकार और इनके मालिक हैं। कई अखबारों और टी.वी. चैनलों के मालिको को नीरा ने विदेश के अपने सम्पर्को से कई –कई सौ करोड़ रूपया भी दिलवाया है। जिसे बाजारी भाषा में विदेशी निवेश के नाम से प्रचारित किया गया। काग्रेस के एक राज्यसभा सांसद व टी.वी.चैनल के मालिक को भी नीरा राडिया से मोटा लाभ पाने की चर्चा है। कहा जाता है कि उसके चैनल में मुकेश अंबानी का पैसा लगा है।
ए.राजा को टेलिकाम मंत्री बनवाने में नीरा राडिया के लाइजनिंग में एनडीटीवी की बरखा दत्त और हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व सम्पादक वीर सांघवी का नाम आने और फोन टेपिंग की सरकारी रिकार्ड में दर्ज तथ्य उजागर होने से राजनितिक क्षेत्र में चर्चा होने लगी है कि नीरा राडिया उद्योगपतियों,सम्पादकों, उनके मालिको,मंत्रियों ,कुछ राजनीतिक पार्टी के मालिक अध्यक्षों ,उनके चहेते परिजनो , बड़े नौकरशाहों का एक बहुत बड़ा पावरफुल अघोषित ग्रुप बनाकर बहुत दिनो से काम कर रही है। और इस ग्रुप में एक दूसरे को मदद पहुंचाने का धंधा हो रहा है। जैसे न्यूज एक्स में मुकेश अंबानी का पैसा लगवाकर उसका फ्रंट नईदुनिया को बनाने की बात नीरा राडिया के फोन टेपिंग में उजागर हुआ है। इसमें वीर सांघवी भी रहे हैं। सांघवी का एनडीटीवी पर इन्टरव्यू कार्यक्रम भी आता है। सांघवी एडीटर रहने के दौरान हिन्दुस्तान टाइम्स में बरखादत्त का कालम शुरू किये थे। जो अब भी जारी है। अब नीरा राडिया,एनडीटीवी,बरखा दत्त, वीरसांघवी,न्यूज एक्स ,मुकेश की कम्पनी रिलायंस,नईदुनिया, नई दुनिया में अनिल अंबानी की एक कम्पनी के खिलाफ कई कड़ी में छापी गई रिपोर्ट आदि को एक जगह करके देखें तो समझ में आ जायेगा कि इस अघोषित ग्रुप का खेल क्या है। चर्चा है कि नीरा राडिया के फोन टेप की जो सी.डी.व इससे संबंधित आयकर विभाग का जो लगभग 19 पेज का दस्तावेज पत्रकारो के यहां पहुंचाया जा रहा है उसमें अनिल अंबानी के लाइजनरो का भी हाथ है। कुल मिलाकर नीरा राडिया की फोन टेप की सीडी व दस्तावेजो ने अब कुछ कारपोरेट घरानो , कुछ दलों , कुछ मीडिया घरानो को एक दूसरे को निपटाने ,छवि खराब करने का अच्छा मौका दे दिया है। कुछ लोग व संस्था तो बरखा दत्त और छजलानी से पद्मश्री वापस लिये जाने की भी मांग करने लगे हैं। यह हुआ तो अपने अखबार के मालिक को पदमश्री दिलवाने के साथ जुगाड लगाकर खुद भी पद्मश्री पाये हिन्दी के एक ब्राह्मण सम्पादक को दी गई पद्मश्री की वापसी की भी मांग हो सकती है। चर्चा है कि उनकी छवि भी बरखा,वीर व राजीव शुक्ला वाली ही हो गई है।

नीरा राडिया की लाइजनिंग कम्पनी नोएसिस का कार्यालय दिल्ली के अति मंहगे कनाटप्लेस के बाराखम्बा रोड के गोपालदास टावर के पांचवी मंजिल पर है।

चोरगुरू इग्नू का मैनेजमेंट कोर्स स्टडी मैटेरियल नकल करके बना है

-सत्ताचक्र SATTACHAKRA-
  • पत्रकारद्वय संजयदेव कृष्णमोहन सिंह के बनाये और CNEB NEWS CHANNEL पर दिखाये जा रहे खोज परक कार्यक्रम चोरगुरू के 22 वें एपीसोड में इंदिरागांधी मुक्त विश्वविद्यालय के नकलचेपी कारनामों का खुलासा किया जायेगा। यह कार्यक्रम रविवार 9मई 2010 को रात्रि 8 बजे से सवा 8 बजे के स्लाट में दिखाया जायेगा। इस एपीसोड में दिखाया जायेगा कि कैसे 28 तथाकथित बड़े-बड़े नामचीन लोगो की टीम ने लम्बी –लम्बी बैठकों और मोटे भुगतान के बाद इग्नू के MBA कोर्स का जो स्टडी मैटेरियल तैयार किया है वह अन्य पुस्तकों से लगभग हूबहू नकल करके बनाया गया है।साथ ही यह भी दिखाया जायेगा कि किस तरह इग्नू का स्टडी मैटेरियल चुराकर थोक के भाव किताबें लिखी जा रही हैं। सभी जानते हैं कि इग्नू का स्टडी मैटेरियल तैयार करने वाली कोर्स प्रेपरेशन टीमों में अपने-अपने क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों को जुटाकर काम किया जाता है। इनमें आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर और इग्नू के प्रो वाइस चांसलर स्तर तक के लोग होते हैं। ऐसे वरिष्ठ लोगों के टीम में होने के बावजूद इग्नू में किस तरह धांधलेगर्दी होती है, इसकी एक झलक आज के चोर गुरू कार्यक्रम में देखने को मिलेगी। इसमें इग्नू के कुलपति वी.एन. राजशेखरन पिल्लै ( V.N. RAJSEKHARAN PILLAI) का साक्षात्कार भी दिखाया जायेगा, जिसमें वह कुछ ही हप्तो में इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने का वायदा किये हैं। लेकिन 5 माह बाद भी अब तक उसपर कुछ नहीं किये। पिल्लै मलयाली हैं और इस समय मनमोहन सरकार को मलयाली नौकरशाह ही चला रहे हैं। सो पिल्लै मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यालय के मलयाली लाबी से पावर पाकर इग्नू में खूब मनमानी कर रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एक मलयाली अफसर सुनील कुमार हैं। उनके चलते पिल्लै शिक्षा मंत्री कपिल सिबल के प्रिय बने हुए हैं, और भ्रष्टाचार के तमाम पुख्ता आरोपो के बावजूद इनका बाल बांका नहीं हो रहा है।

Friday, May 7, 2010

नीरा राडिया का दलाल- वीर,बरखा या कोई और?








-आलोक तोमर -
सोचा था कि इतने बड़े देश में बहुत दलाल पड़े है इसीलिए नीरा राडिया ( NIRA RADIA) के बारे में दुबारा नहीं लिखूंगा। मगर सीबीआई के एक दोस्त राडिया की पूरी फाइल थमा गए और जैसा कि मुहावरे में कहते हैं, मेरी नींद हराम हो गई। नीरा राडिया ने चार कंपनियां बनाई हैं और इनमें वैष्णवी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड सबसे पुरानी है। इसके अलावा रिश्ते बेचने की नोएसिस कंसलटिंग विटकॉम और न्यूकॉम कंसलटिंग भी दलाली का अच्छा खासा कारोबार कर रही है। ये पहली बार पता चला कि पिछले साल 21 अक्टूबर को सीबीआई ने नीरा राडिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उनकी कंपनी नोएसिस पर आपराधिक साजिश रचने का इल्जाम हैं। इस जांच की जानकारी 16 नवंबर 2009 को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के डीआईजी विनीत अग्रवाल ने आयकर महानिदेशालय में सतर्कता अधिकारी मीराब जैन को भेज दी थी। चार दिन बाद 20 नवंबर को इसका जवाब भी आ गया और चिट्ठी में साफ लिखा है कि नीरा राडिया के टेलीफोन को आयकर विभाग के आदेश पर निगरानी में डाल दिया गया। नीरा राडिया जो चारो कंपनियां चलाती है उन सभी के फोन टेप हुए। पता चला कि अपने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए नीरा राडिया ने संचार मंत्री ए राजा से कह कर कई बड़े और महंगे सौदे अपने ग्राहकों के हक में बदलवाए। सिर्फ चार महीने में हजारों करोड़ के सौदे हो गए। नीरा राडिया ने नए टेलीफोन ऑपरेटरों को सिखाया कि विदेशी निवेश कैसे छिपाया जा सकता है। नीरा राडिया के ए राजा के साथ संदिग्ध होने की हद तक अंतरंग संबंध है। राजा और राडिया सीधे मोबाइल पर प्रेमालाप करते है। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार जब मनमोहन सिंह अपना दूसरा मंत्रिमंडल बना रहे थे तो गुप्तचर रिपोर्ट दी गई थी कि ए राजा के बहुत सारे आर्थिक स्वार्थ हैं इसलिए उन्हें कोई जिम्मेदार विभाग नहीं दिया जाए। मगर राजनैतिक मजबूरियों और नीरा राडिया के ताकतवर कॉरपोरेट ग्राहकों की मदद से आखिरकार राजा संचार मंत्री बन ही गए। सबूत सामने है। कैबिनेट के शपथ ग्रहण से ग्यारह दिन पहले नीरा राडिया के फोन टेप दस्तावेजों के अनुसार कॉरपोरेट लॉबी की पहल पर नीरा राजा को संचार मंत्री बनवाने में लगी हुई थी। कई बड़े पत्रकारों के नाम भी (हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व सम्पादक वीर संघवी, एनडीटीवी की प्रबंध सम्पादक बरखा दत्त का नाम नीरा राडिया के साथ और उसके लाबिंग में तथाकथित मदद को लेकर चर्चा में है , और भी सुनामधन्य खबरनवीसों के नाम हैं ) इन दस्तावेजों में है। टाटा इंडिकॉम तो चलाता ही है और नई मोबाइल कंपनी एयरसेल में मैक्सिस कम्युनिकेशन और अपोलो के जरिए टाटा ही मालिक है। रतन टाटा वोल्टास के जरिए करुणानिधि के पत्नी के चार्टर्ड अकाउंटेंट के संपर्क में भी थी। एयरटेल के सुनील मित्तल लगातार कोशिश कर रहे थे कि राजा नहीं, दयानिधि मारन दोबारा संचार मंत्री बने। इस काम के लिए भी मित्तल ने राडिया से संपर्क किया। आयकर विभाग के गुप्त दस्तावेज बताते है कि स्वान टेलीकॉम, एयरसेल, यूनीटेक वायरलैस और डाटा कॉम को लाइसेंस और स्पेक्ट्रम के लाभ भी मिले। राडिया ने अपनी सभी कंपनियों में रिटायर्ड अफसरों को रखा हुआ हैं और वे बहुत काम आते है। कहा जाता है कि झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोडा टाटा समूह से एक सौ अस्सी करोड़ रुपए मांग रहे थे मगर राडिया ने राज्यपाल के जरिए मुफ्त में काम करवा दिया। जाहिर है कि यह सेवा निशुल्क नहीं हुई होगी। नीरा राडिया की कंपनिया टाटा के अलावा यूनीटेक, रिलायंस, स्टार समूह जैसे बड़े ब्रांड के लिए जनसंपर्क यानी दलाली कर रही है। इस दलाली में भी खूब खेल हो रहे हैं। स्वान को पंद्रह सौ सैतीस करोड़ रुपए में लाइसेंस मिला और कुछ ही दिन बाद इसका सिर्फ चौवालीस प्रतिशत हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात के ईटीसैलेट को बयालीस सौ करोड़ में बेच दिया। यूनीटेक वायरलैस को स्पेक्ट्र लाइसेंस सोलह सौ इकसठ करोड़ में मिला और उन्होंने नार्वे की टेलनोर को साठ प्रतिशत शेयर इकसठ सौ बीस करोड़ रुपए में बेच दिया। ईमानदारी की कसम खाने वाले टाटा टेली सर्विसेज ने भी सिर्फ छब्बीस फीसदी शेयर जापान के डोकोमो को तेरह हजार दो सौ तीस करोड़ रुपए में बेचे। स्वान कंपनी ने तो और भी कमाल किया। चार महीने पहले चेन्नई की जेनेक्स एग्जिम वेंचर को तीन सौ अस्सी करोड़ रुपए के शेयर एक लाख रुपए में दे दिए। घपला साफ दिख रहा है। लेकिन इस घपले को पकड़ने वाले सीबीआई के मिलाप जैन का तबादला हो चुका है और आयकर विभाग अब कह रहा है कि उसने कभी नीरा राडिया का फोन टेप करने के आदेश दिए ही नहीं थे। नीरा राडिया के ग्र्राहकों में पीसीएस हैं, टाटा स्टील है, टाटा मोटर्स है, टाटा टेली सर्विसेज है, इंडियन होटल्स है, ट्रेंट इंटरनेशनल है, टाइटन है, सन माइक्रो सिस्टम है, आईटीसी है, जीएमआर है, स्टार है, सीमंस है, कोटक महिंद्रा है, चैनल वी है, ईबे है, अरेवा पावर्स है, रेमंड्स है और भारतीय उद्योग महासंघ भी है। आप समझ सकते हैं कि नीरा जी कितनी प्रतिभाशाली है। नीरा की कंपनियों की बोर्ड में मध्य प्रदेश काडर के आईएएस अफसर और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरटी के अध्यक्ष रहे प्रदीप बैजल है, बड़े सचिव पदो पर रहे सीएम वासुदेव हैं जो महाराष्ट्र के मुख्य सचिव थे, एस के नरुल्ला है जिन्हें और बड़ा दलाल माना जाता है और सीईओ के पद पर राजीव मोहन है जो दुर्भाग्य से नीरा वाडिया से पहले जेल जाएंगे।

NIRA RADIA AND GROUP , THE TOP SECRET REPORT

-सत्ताचक्र SATTACHAKRA - The top secret report prepared by the DGI(I-T), PUBLISHED IN "THE STATESMAN" 7 MAY 2010