sattachakra.blogspot.com
म.प्र.
में किसी चोरगुरू - सौदेबाजगुरू
म.प्र.
में किसी चोरगुरू - सौदेबाजगुरू
की नहीं, मजदूर की लड़की ने रचा इतिहास, टॉप 10 में
बनाई जगह
भोपाल। बूढ़े मजदूर रामलाल चौहान की
जिंदगी का यह सबसे खुशनुमा क्षण है। इस दिहाड़ी करने वाले मजदूर की बेटी नन्दिनी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भोपाल की 10वीं की परीक्षा में मेरिट से चौथा स्थान हासिल किया है।
नन्दिनी सरस्वती शिक्षा मंदिर भोपाल की छात्रा है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10 वीं के रिजल्ट में उन्होंने 97 प्रतिशत मार्क अर्जित कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। नन्दिनी की इच्छा एक आईएएस अधिकारी बनने की है।
चौहान से जब बेटी की सफलता के बारे में पूछा गया तो
वे भावुक हो गए। वे कहते है कि 'मैं नहीं जानता कि मेरिट लिस्ट क्या होती है पर इतना पता है कि मेरी बेटी
ने पढ़ाई
में कुछ अच्छा किया है।' दिहाड़ी करने वाले अकुशल कामगार रामलाल की आंखे भर गईं और वे यह नहीं बता सके कि
नन्दिनी 10
वीं के बाद क्या
करेगी।
नन्दिनी सरस्वती शिक्षा मंदिर भोपाल की छात्रा है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10 वीं के रिजल्ट में उन्होंने 97 प्रतिशत मार्क अर्जित कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। नन्दिनी की इच्छा एक आईएएस अधिकारी बनने की है।