Friday, May 15, 2015

KISI CHORGURU KI NAHI, MAJDUR KI LARAKI NE TOP 10 ME BANAYI JAGAH

sattachakra.blogspot.com


म.प्र. में किसी चोरगुरू - सौदेबाजगुरू
की नहीं, मजदूर की लड़की ने रचा इतिहास
, टॉप 10 में बनाई जगह

भोपाल। बूढ़े मजदूर रामलाल चौहान की जिंदगी का यह सबसे खुशनुमा क्षण है। इस दिहाड़ी करने वाले मजदूर की बेटी नन्दिनी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भोपाल की 10वीं की परीक्षा में मेरिट से चौथा स्थान हासिल किया है।

नन्दिनी सरस्वती शिक्षा मंदिर भोपाल की छात्रा है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10 वीं के रिजल्ट में उन्होंने 97 प्रतिशत मार्क अर्जित कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। नन्दिनी की इच्छा एक आईएएस अधिकारी बनने की है।

चौहान से जब बेटी की सफलता के बारे में पूछा गया तो वे भावुक हो गए। वे कहते है कि 'मैं नहीं जानता कि मेरिट लिस्ट क्या होती है पर इतना पता है कि मेरी बेटी ने पढ़ाई में कुछ अच्छा किया है।' दिहाड़ी करने वाले अकुशल कामगार रामलाल की आंखे भर गईं और वे यह नहीं बता सके कि नन्दिनी 10 वीं के बाद क्या करेगी।

उन्होनें आगे कहा कि 'मुझे नहीं पता कि उसे क्या करना चाहिए पर इतना जरुर चाहता हूं कि वो इसी तरह से आगे बढ़ती रहे। वह गांव में रहती है इसलिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं ले पायी। वह इतनी तल्लीनता के साथ दिन-रात पढ़ाई करती थी कि उसे खाने की भी सुध नहीं रहती थी।'

नन्दिनी की उपलब्धि पर स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए मेडल को शान से दिखाते हुए रामलाल कहते हैं कि बेटी कि इस उपलब्धि के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।

नन्दिनी के स्कूल के प्रिसिंपल अनिल बघेल कहते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति सतर्क और मेहनती थी। स्कूल आर्थिक रुप से कमजोर इस प्रतिभावान छात्रा की जितनी भी हो सकेगा, मदद करेगा।