SATTACHAKRA.BLOGSPOT.IN
DATE 20-12-2013,TIME 09-05 A.M.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के ओएसडी ( आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी ) घनराज सिंह का नाम व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में आने और उनके विरूद्ध एसटीएफ द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद राजभवन में रहने वालों ,काम करने वालों पर शक की सुई घूम गई है। एसटीएफ ने पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा, उनके ओएसडीओ.पी.शुक्ला,पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी आदि के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराया है। अखबार में छपा है कि त्रिवेदी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि बताया शर्मा के ओएसडी शुक्ला को 7 किश्तों में 36 करोड़ रूपये पहुंचाये थे।उसने राज्यपाल रामनरेश यादव के ओएसडी धनराज सिंह को कितने किश्तों में कितना पहुंचाया था , उसे धनराज ने किसको दिया , इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है।लेकिन धनराज का नाम इस कई सौ करोड़ रूपये के घोटाला में आने के बाद मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय के साथ ही राजभवन भी चर्चा में आ गया है । और उत्तर प्रदेश के आजमढ़ से लगायत राजभवन के कई लोगों के बारे में तरह-तरह की बातें होने लगी है। यादव के बेटे और एक सहयोगी के बारे में भी लोग कुछ-कुछ कहने लगे हैं।यह भी चर्चा है कि मध्य प्रदेश में राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियों में भी इसी तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है। इस घोटाले के उजागर होने से , रैकेट बनाकर शिक्षा को भ्रष्टाचार का गढ़ बना देने वाले चोरगुरू/ भ्रष्टाचारी अध्यापकों,कुलसचिवों,कुलपतियों, मंत्रियों,अफसरों उनके नेताओं की धुकधुकी बढ़ गई है। जौनपुर,वाराणसी,वर्धा,दिल्ली ,लखनऊ,भोपाल,बिलासपुर,रायपुर के , कदाचार /भ्रष्टाचार/घोटाले कर मालामाल होने वाले ऐसे चेहरों से पूछिए तो पता चलेगा।
DATE 20-12-2013,TIME 09-05 A.M.
starsamachar,satana/bhopal,19-12-13 page 1 |