Tuesday, October 22, 2013

CHORGURU ANIL KUMAR RAI AUR UNAKO PROFESSOR NIYUKT KAR BACHANEVALE V.N.RAI(I.P.S.) KE BARE ME 'CHORGURU' EPISODE 1 ,DATE 01-11-2009 KO DIKHAYA GAYA THA

sattachakra.blogspot.in
Date 22-10-2013 Time 06.20A.M.

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय,वर्धा,महाराष्ट्र  के अंतररराष्ट्रीय चोरगुरू डा. अनिल कुमार राय उर्फ अनिल के.राय अंकित ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लेक्चरर रहने के दौरान चोरगुरू कुलपति पातंजलि के संरक्षण व सक्रिय सहयोग से  देशी -विदेशी विद्वानों,वैज्ञानिकों,विषय विशेष के विशेषज्ञों की पुस्तकों,शोध पत्रों से कट-पेस्ट करके, हूबहू नकल करके किस तरह अपने नाम से ढ़ेर सारी अंग्रेजी और हिन्दी में पुस्तकें छपवाकर ,उनके लेखक बन गया। उसके आधार पर यूजीसी के नार्म के अनुसार अंक पाकर,जुगाड़ लगाकर  पहले कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर,छत्तीसगढ़ में  रीडर बना और उसके बाद महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय,वर्धा,महाराष्ट्र के  कुलपति  विभूति नारायण राय(आई.पी.एस) ने ने अपने इस चहेते चोर को प्रोफेसर नियुक्त कर, डीन बना  बचाने लगे , इसे CNEB न्यूज चैनल पर  कार्यक्रम "चोरगुरू" के पहले इपीसोड में दिनांक 1 नवम्बर 2009 को दिखाया गया था। वीडियो देखें-

http://www.youtube.com/watch?v=2nIubH9S8CI

मालूम हो कि पुलिसवाले विभूति नारायण राय , अपने चहेते चोरगुरू अनिल कुमार राय को प्रोफेसर नियुक्त करने से लेकर उसे बचाते रहने का हर हिकमत लगाते रहे हैं। यह करते और चोर को प्रोटेक्ट करते हुए 5 साल का अपना कुलपति का कार्यकाल पूरा कर लिया। कार्यकाल के अंतिम समय में दिखावा के लिए एक जांच कमेटी गठित किया ताकि चोर को बचाने के अपने धतकर्मों का बचाव करते हुए एक टर्म और कुलपति पद के लिए जुगाड़ लगा सकें। इस जातिवाद,भ्रष्टाचार,घोटाला,चोरगुरू संरक्षण आरोपी विभूति नारायण राय (V.N.RAI)का कुलपति का 5 साल का टर्म 28 अक्टूबर 2013 को पूरा हो रहा है। लेकिन एक टर्म और पाने के लिए तरह-तरह का जुगाड़ लगाने,लगवाने में जमीन आसमान एक कर दिया है।