Friday, January 9, 2015

KYA MODI SE POWERFUL HAIN JULKA AUR OMITA , JIS NEELAM PAR JANCH BAITHANE KI TAIYARI THI UNAKO YE DONO FIR SE DG PIB BANVANA CHAHATE HAIN

sattachakra.blogspot.com
date 09-01-2015,time 09.05p.m.
नीलम कपूर के कारनामों के  बारे में अगस्त 2014 में कई समाचार पत्रों में छपा था । किस तरह सोनिया द्वारा नियुक्त किये गये प्रधानमंत्री मनमोहन सरकार की विदाई के पहले  तबके सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी और विदेश मंत्री आनंद शर्मा  के मार्फत विदेश में तैनाती का इंतजाम कराईं थी (जिसे  बाद में मोदी सरकार ने  पलट दिया ) के अलावा  उनके आय से अधिक सम्पत्ति ,कई जगह की प्रापर्टी ,आरएनआई,डीएवीपी में रहने के दौरान के कारनामों आदि के बारे में भी जांच की मांग उठी थी। जब उनको महानिदेशक पीआईबी के पद से हटाये जाने का आदेश हो गया और तथाकथित  उस फाइल को लगभग 13 दिन तक सूचना सचिव विमल जुल्का दबाये रहे, नीलम कपूर को मदद करने की कोशिश करते रहे ,यह जानते हुए कि नीलम को प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी के बाद हटाया गया है । तो उस दौरान नीलम कपूर की तरफदारी में उनके कुछ खास कांग्रेसी व वामपंथी रूझान वाले  अंग्रेजी पत्रकारों ने  खबरें लगाईं। जिसके बाद नीलम  के बारे में  पत्रकारों द्वारा हस्ताक्षर करके भेजी गई तमाम शिकायतों व अन्य मामलों पर जांच बैठाने की तैयारी होने लगी। कहा जाता है कि अपने मददगार आईएएस अफसर से इसकी भनक मिलने पर नीलम शांत हो गईं और जिस फिल्म विभाग में तबादला किया गया था वहां जाकर काम करने लगीं। आईएएस लाबी में चर्चा है कि   विमल जुल्का और ओमिता पाल की मदद से अब वह  फिर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय ( DG  PIB ) बनने के लिए हर उपक्रम करते  हुए रात दिन एक कर दी हैं।
अगस्त 2014 में उनके बारे छपी तमाम  खबर में से एक, और अभी जो प्रयत्न कर रहीं हैं उसके बारे में छपीं खबर में से एक यहां देखें -

*NEELAM WANT RE GRAB DG PIB POST WITH THE HELP OF OMITA & JULKA , BUT MODI ALERT