- पत्रकारद्वय संजयदेव व कृष्णमोहन सिंह के बनाये और CNEB NEWS CHANNEL पर दिखाये जा रहे खोज परक कार्यक्रम चोरगुरू के 22 वें एपीसोड में इंदिरागांधी मुक्त विश्वविद्यालय के नकलचेपी कारनामों का खुलासा किया जायेगा। यह कार्यक्रम रविवार 9मई 2010 को रात्रि 8 बजे से सवा 8 बजे के स्लाट में दिखाया जायेगा। इस एपीसोड में दिखाया जायेगा कि कैसे 28 तथाकथित बड़े-बड़े नामचीन लोगो की टीम ने लम्बी –लम्बी बैठकों और मोटे भुगतान के बाद इग्नू के MBA कोर्स का जो स्टडी मैटेरियल तैयार किया है वह अन्य पुस्तकों से लगभग हूबहू नकल करके बनाया गया है।साथ ही यह भी दिखाया जायेगा कि किस तरह इग्नू का स्टडी मैटेरियल चुराकर थोक के भाव किताबें लिखी जा रही हैं। सभी जानते हैं कि इग्नू का स्टडी मैटेरियल तैयार करने वाली कोर्स प्रेपरेशन टीमों में अपने-अपने क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों को जुटाकर काम किया जाता है। इनमें आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर और इग्नू के प्रो वाइस चांसलर स्तर तक के लोग होते हैं। ऐसे वरिष्ठ लोगों के टीम में होने के बावजूद इग्नू में किस तरह धांधलेगर्दी होती है, इसकी एक झलक आज के चोर गुरू कार्यक्रम में देखने को मिलेगी। इसमें इग्नू के कुलपति वी.एन. राजशेखरन पिल्लै ( V.N. RAJSEKHARAN PILLAI) का साक्षात्कार भी दिखाया जायेगा, जिसमें वह कुछ ही हप्तो में इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने का वायदा किये हैं। लेकिन 5 माह बाद भी अब तक उसपर कुछ नहीं किये। पिल्लै मलयाली हैं और इस समय मनमोहन सरकार को मलयाली नौकरशाह ही चला रहे हैं। सो पिल्लै मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यालय के मलयाली लाबी से पावर पाकर इग्नू में खूब मनमानी कर रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एक मलयाली अफसर सुनील कुमार हैं। उनके चलते पिल्लै शिक्षा मंत्री कपिल सिबल के प्रिय बने हुए हैं, और भ्रष्टाचार के तमाम पुख्ता आरोपो के बावजूद इनका बाल बांका नहीं हो रहा है।
Sunday, May 9, 2010
चोरगुरू इग्नू का मैनेजमेंट कोर्स स्टडी मैटेरियल नकल करके बना है
-सत्ताचक्र SATTACHAKRA-