Friday, May 14, 2010

विदेशी वि.वि.बिल के एक साल पहले ही इग्नू ने दे रखी है विदेशी वि.वि.को इजाजत

जिस मलेशियन वि.वि. को दी है धंधे की मंजूरी उसके साइट पर भारत के मानचित्र में कश्मीर नहीं

यह खबर पंजाब केसरी,दिल्ली में दिनांक 14-05-10को पेज 5 पर,दैनिक 1857 ,नागपुर में दिनांक 13-05-10 को पेज 12 पर ,स्वदेश इंदौर में दिनांक 06-05-10 को पेज 1 पर,राष्ट्रीय नवीन मेल ,झारखंड में दिनांक 05-05-10 को छपी है।

    -सत्ताचक्रSATTACHAKRA-
    -कृष्णमोहन सिंह
    नईदिल्ली। विदेशी विश्वविद्यालय बिल संसद में पेश (03 मई 2010) होने के लगभग एक साल पहले ही इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त वि.वि. के कुलपति वी.एन.राजशेखरन पिल्लै ने तीन साल पहले पैदा हुई अनजान, एशिया ई यूनिवर्सिटी, क्वालालमपुर, मलेशिया को भारत में धंधा करने की इजाजत देदी। पिल्लै उसका शिक्षा का धंधा भारत में और बाहर फैला रहे हैं।इसका प्रमाण है उस अनजान तीन साल पहले बने वि.वि. के प्रेसिडेंट / सी.ई.ओ. प्रो. डाटो.डा. अंसारी अहमद को इग्नू के कुलपति पिल्लै का MOU साइन के बारे में 20 अगस्त 2009 का पत्र ( VC/VI-01/09-757 ) । जिसमें लिखा है- सब्जेक्ट : रिकोगनिशन आफ A e U बाई डिस्टेंस एजूकेशन कांउसिंल आफ इंडिया।
    रिफरेंस :लेटर टू हिज एक्सिलेंसी मि. अशोक के.कान्था , हाई कमिश्नर आफ इंडिया , क्वालालमपुर डेटेड मे 20, 2009.

    डियर प्रो. अंसारी,
    विथ रिफरेंस टू योर लेटर डेटेड 20 मे 2009 एड्रेस्ड टू द हाई कमिश्नर आफ इंडिया, क्वालालमपुर रिगार्डिंग रिकोगनिशन आफ द वैरियस प्रोग्राम्स आफ A e U एंड द कोलाबोरेशन एज पर द M O U साइन्ड विथ द इग्नू । आई एम ग्लैड टू इन्फार्म यू दैट द चेयरमैन, डिस्टेन्स एजुकेशन काउंसिल (इंडिया) हैज एप्रोव्ड A e U एंड इट्स कोलाबोरेटिव एक्टिविटिज इन इंडिया। द डिटेल आफ इच प्रोग्राम ह्विच आर गोइंग टू बी लांच्ड अंडर दिस कोलाबोरेशन मे काइंडली बी फर्निश्ड टू यस , सो दैट वी कैन गियर –अप टू मेक देम आपरेटिव एज इअर्लि एज पासिबल ।
    विथ रिगार्ड्स,

    योर्स सिन्सर्ली,
    वी.एन. राजशेखरन पिल्लई

    सूत्रो के मुताबिक इग्नू के कुलपति पिल्लै ने 3 साल के नवजात मलेशियन वि.वि. को भारत में धंधा करने की मंजूरी निम्न तिथिक्रम में दी-
    (क) 10 जनवरी 2009 – भारत के डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन वी.एन.राजशेखरन पिल्लै ने भारत में एशिया इ यूनिवर्सिटी(AeU) को आफिसियली लांच किया।
    (ख) 17 फरवरी 2009 - इग्नू के कुलपति ( जो डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन भी हैं) मलेशिया में AeU के साथ MOU साइन किया।
    (ग) 20 अगस्त 2009 – इग्नू के कुलपति वी.एन.राजशेखरन पिल्लै ने बतौर अध्यक्ष दूरस्त शिक्षा समिति (DEC) मलेसियन वि.वि., एशिया इ यूनिवर्सिटी(AeU) के एकेडमिक प्रोग्राम्स को मंजूरी दे दी। यानी उसे भारत में एकेडमिक प्रोग्राम्स चलाने की मंजूरी दे दी।

    यहां यह नोट करने लायक बात है कि –

    1.डिस्टेंस एजूकेशन कांउसिंल आफ इंडिया का चेयरमैन यह पिल्लै ही है, जो इग्नू का कुलपति भी है।
    2.जिस दिनांक को A e U के चेयरमैन अंसारी का पत्र कांथा को मिला उसी दिनांक 20 मई 2009 को पिल्लै ने जबाब भी दे दिया।
    3.जिस समय यह M O U साइन हुआ उस समय शशि थरूर विदेश राज्य मंत्री थे।
    4.इस M O U के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल भी अच्छी तरह जानते हैं।
    5. इस मलेसियन वि.वि. A e U ने अपनी साइट पर भारत का जो मानचित्र दिया है उसमें भारत में कश्मीर नहीं दिखाया गया है। इस साइट पर कपिल सिब्बल का भी इस वि.वि. के चेयरमैन आदि के साथ चित्र लगा है। प्रमाण के तौर पर A e U की साइट पर भारत का जो नक्शा है वह नीचे दिया जा रहा है-