Sunday, May 9, 2010

बरखा दत्त ,छजलानी से पद्मश्री वापस लेने की मांग

- सत्ताचक्रsattachakra-

राडिया के रोडपर कई उद्योगपतियों की धंधागाड़ी सरपट दौड़ी
-कृष्णमोहन सिंह
नईदिल्ली। भारत की सबसे बड़ी फिक्सर वोमैन या लाइजनर वोमैन नीरा राडिया ( NIRA RADIA) के रग-रग में धंधा है। गुजराती मूल की इस महिला के एक से एक कारनामे उजागर होते चले जा रहे हैं। जिसके चलते सोनिया के मनमोहनी सरकार के मैनेजरो की धुकधुकी बढ़ती जा रही है। इस सरकार में राडिया के मार्फत मंत्री बनवाने से लेकर अपने कई हजार करोड़ रूपये तक के काम कराने वाले उद्योगपतियों की भी बेचैनी बढ़ गई है। नीरा राडिया ने टाटा ग्रुप की कम्पनियों,मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की कम्पनियों, स्टार न्यूज, एनडीटीवी,नईदुनिया, न्यूज एक्स ,यूनीटेक,स्वान, वेदान्ता,डी.बी.,रेमंड,चैनल वी,इ बे,हाल,एअरबस, सिंगापुर एअरलाइंस,सीआईआई, कोटक महिन्द्रा, सहारा एअरलाइंस सहित बहुत सी देशी -विदेशी कम्पनियो को अपने लाइजनिंग बास्केट में ले रखा है। नीरा ने लाइजनिंग की अपनी लगभग आधा दर्जन कम्पनियां बना रखी हैं। जिसमें पूर्व उर्जा सचिव व ट्राई अध्यक्ष प्रदीप बैजल, पूर्व वित्त सचिव सी.एम वासुदेव, पूर्व एअरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया चेयरमैन एस.के.नरूला, पूर्व फारेन इन्वेस्टमेंट बोर्ड चेयरमैन अजय दूआ आदि भारी भरकम नौकरशाह मोटे पगार पर सलाहकार , निदेशक की नौकरी कर रहे हैं । प्रमाण है नीरा राडिया का निम्न बायोडाटा-

Ms. Nira Radia : Director
Ms. Nira has been an entrepreneur for more than 25 years, with extensive consultancy experience in the Aviation, Travel, Tourism and the Communication industry.
She has conducted business with some of the most prestigious and leading brand names in the Aviation and Travel businesses besides a host of corporate companies. Her client list spans some of the world's largest aircraft leasing companies of which some are ILFC, Singapore Airlines and AAR. She has also worked with manufacturers and service providers, like AAR, Airbus and Venada Avtec, etc. She has represented various international and domestic airlines including SIA, KLMuk and Sahara Airlines.
She began her consultancy career in the filed of Aviation, Infrastructure and Telecommunications Projects. She is one of the few professionals in the country, who can boast of such wide depth of understanding and domain expertise in the area of Strategic Business Communications and the business environment in general. In the early 1990s, she identified India as an important business destination and decided to establish her base in India. Having advised the likes of Airbus and over the years and many projects later, she admirably executed one of her most well known business consulting mandates, as an advisor to the Singapore Airlines - Tata Consortium on the Air India divestment process. As a founder promoter to India's leading communications consultancy firm, Vaishnavi Corporate Communications, she has continued to be engaged with prestigious clients such as the Tata Group companies, the likes of TCS, Tata Steel, Tata Motors, VSNL, Tata Teleservices, Indian Hotels, Trent International, Titan, Sun Microsystems, ITC, GMR Frapport, Star Group, Nortel, Siemens, Kotak Mahindra, Invista Inc., HIAL, Channel V, eBay, Raymonds, Areva Power, CII, to name a few.

नीरा के ग्रुप में बरखा दत्त, वीरसांघवी जैसे लगभग आधा दर्जन से अधिक तथाकथित बड़े पत्रकार और इनके मालिक हैं। कई अखबारों और टी.वी. चैनलों के मालिको को नीरा ने विदेश के अपने सम्पर्को से कई –कई सौ करोड़ रूपया भी दिलवाया है। जिसे बाजारी भाषा में विदेशी निवेश के नाम से प्रचारित किया गया। काग्रेस के एक राज्यसभा सांसद व टी.वी.चैनल के मालिक को भी नीरा राडिया से मोटा लाभ पाने की चर्चा है। कहा जाता है कि उसके चैनल में मुकेश अंबानी का पैसा लगा है।
ए.राजा को टेलिकाम मंत्री बनवाने में नीरा राडिया के लाइजनिंग में एनडीटीवी की बरखा दत्त और हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व सम्पादक वीर सांघवी का नाम आने और फोन टेपिंग की सरकारी रिकार्ड में दर्ज तथ्य उजागर होने से राजनितिक क्षेत्र में चर्चा होने लगी है कि नीरा राडिया उद्योगपतियों,सम्पादकों, उनके मालिको,मंत्रियों ,कुछ राजनीतिक पार्टी के मालिक अध्यक्षों ,उनके चहेते परिजनो , बड़े नौकरशाहों का एक बहुत बड़ा पावरफुल अघोषित ग्रुप बनाकर बहुत दिनो से काम कर रही है। और इस ग्रुप में एक दूसरे को मदद पहुंचाने का धंधा हो रहा है। जैसे न्यूज एक्स में मुकेश अंबानी का पैसा लगवाकर उसका फ्रंट नईदुनिया को बनाने की बात नीरा राडिया के फोन टेपिंग में उजागर हुआ है। इसमें वीर सांघवी भी रहे हैं। सांघवी का एनडीटीवी पर इन्टरव्यू कार्यक्रम भी आता है। सांघवी एडीटर रहने के दौरान हिन्दुस्तान टाइम्स में बरखादत्त का कालम शुरू किये थे। जो अब भी जारी है। अब नीरा राडिया,एनडीटीवी,बरखा दत्त, वीरसांघवी,न्यूज एक्स ,मुकेश की कम्पनी रिलायंस,नईदुनिया, नई दुनिया में अनिल अंबानी की एक कम्पनी के खिलाफ कई कड़ी में छापी गई रिपोर्ट आदि को एक जगह करके देखें तो समझ में आ जायेगा कि इस अघोषित ग्रुप का खेल क्या है। चर्चा है कि नीरा राडिया के फोन टेप की जो सी.डी.व इससे संबंधित आयकर विभाग का जो लगभग 19 पेज का दस्तावेज पत्रकारो के यहां पहुंचाया जा रहा है उसमें अनिल अंबानी के लाइजनरो का भी हाथ है। कुल मिलाकर नीरा राडिया की फोन टेप की सीडी व दस्तावेजो ने अब कुछ कारपोरेट घरानो , कुछ दलों , कुछ मीडिया घरानो को एक दूसरे को निपटाने ,छवि खराब करने का अच्छा मौका दे दिया है। कुछ लोग व संस्था तो बरखा दत्त और छजलानी से पद्मश्री वापस लिये जाने की भी मांग करने लगे हैं। यह हुआ तो अपने अखबार के मालिक को पदमश्री दिलवाने के साथ जुगाड लगाकर खुद भी पद्मश्री पाये हिन्दी के एक ब्राह्मण सम्पादक को दी गई पद्मश्री की वापसी की भी मांग हो सकती है। चर्चा है कि उनकी छवि भी बरखा,वीर व राजीव शुक्ला वाली ही हो गई है।

नीरा राडिया की लाइजनिंग कम्पनी नोएसिस का कार्यालय दिल्ली के अति मंहगे कनाटप्लेस के बाराखम्बा रोड के गोपालदास टावर के पांचवी मंजिल पर है।