Tuesday, August 27, 2013

सांसद राजेन्द्र सिंह राणा ने मगांअंहिंवि वर्धा के कुलपति को अनिल कुमार राय के नकल करके पुस्तकें आदि लिखने की जांच की मांग कीथी,प्रमाण है 07-12-12 का पत्र

sattachakra.blogspot.in
27-08-2013,03.39p.m.
-कृष्णमोहन सिंह
नईदिल्ली। कई सांसदों व जागरूक लोगों ने चोरगुरू अनिल कुमार राय के शैक्षणिक कदाचार ,इनके द्वारा नकल करके   अंग्रेजी ,हिन्दी में बहुत सी पुस्तकें लिखने की जांच कराकर ,बर्खास्त करने,और उनको व उनके जैसे अन्य ,शैक्षणिक कदाचारी चोरगुरूओं, करप्ट गुरूओं  को दिये गये वेतन की बसूली करने के संबंध में संबंधीत विभागों,उनके आला अध्कारियों को 2009 से अब तक लगातार पत्र लिखा,सबूत भी दिया।लेकिन इनके संरक्षक कुलपति ने कुछ किया नहीं।  सांसद राजेन्द्र सिंह राणा भी अनिल राय अंकित के शैक्षणिक कदाचार की जांच कराने के लिए 2009 से  लगातार पत्र लिख रहे हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा के कुलपति को  07 दिसम्बर 2012 को लिखा 1 पेज का पत्र व उसके साथ जो 43 पेज प्रमाण,दस्तावेज लगे हैं  ,उनके विवरणा वाला 1 पेज , यहां दिया जा रहा है। राणा जी ने इस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर
रिमांइडर भी दिया था।

 chorguru anil rai ankit ke nakal ka praman dekar j...

 anil kumar rai ne research paper- "impact of mass ...