Tuesday, August 27, 2013

Hindi me M.A. kiya chorgoru anil kumar rai ne nakal karake PHOTOGRAPHY ki kitab likhi


sattachakra.blogspot.in
27-08-2013,04.20p.m.
-कृष्णमोहन सिंह
नईदिल्ली।अनिल कुमार राय ने हिन्दी में ए.ए. किया है। लेकिन प्रस्तावना से लेकर अंत तक नकल करके  अंग्रेजी में एक पुस्तक " Photography : Principles and Practices" लिख दिया है। मगांअंहिंवि वर्धा में प्रोफेसर पद के लिए जो बायोडाटा दिया था उसके पेज 2 पर बुक्स आथर्ड वाले शीर्षक के नीचे 11 वें नम्बर पर इस पुस्तक का नाम लिखा है।यानी इस पुस्तक के आधार पर अनिल कुमार राय को नौकरी मिली है। इस पुस्तक का पब्लिशर व डिस्ट्रीब्यूटर है  - SHREE PUBLISHERS &; DISTRIBUTORS,20 ,Ansari Road,Darayaganj,New Delhi - 110002. इस पुस्तक की  कीमत 2500 रूपये है। इसमें 22 अध्याय हैं और  इसका प्रस्तावना से लगायत 22 अध्याय , विदेशी पुस्तकों से हूबहू उतारकर बनाया गया है। श्री पब्लिशर अंग्रेजी में नकल की पुस्तकें छापने के लिए कुख्यात है।  हिन्दी में नकल की पुस्तकें छापने के लिए  यूनिवर्सिटी पब्लिशिंग बनाया हुआ है।सप्लाई इंडिका सप्लायर कम्पनी के मार्फत करता है। इस तरह इसका पूरा रैकेट है। इस तरह की पुस्तकें लिखने,छापने,उन्हें चोरगुरूओं व उनके संरक्षक कुलपतियों के मार्फत के सप्लाई करने का बहुत बड़ा, सालाना  लगभग  500 करोड़ रूपये का कारोबार है।अनिल कुमार राय ने यह पुस्तक एक अन्य चोर गुरू दीपक केम के साथ मिलकर लिखी है। जो जामिया मिलिया इस्लामिया,दिल्ली में रीडर था।और जिसको एक टीवी चैनल  पर "चोरगुरू" सीरियल चलाने वाले पत्रकार द्वय  द्वारा सीडी व दस्तावेज देकर इसके चोरी के कारनामे  की जांच कराने की मांग पर तबके कुलपति नजीब जंग(आईए.एस.) ने जांच कराया और बर्खास्त कर दिया।जिसके बाद केम दिल्ली हाई कोर्ट गये थे। लेकिन हाई कोर्ट  ने इस बर्खास्तगी को जायज ठहराकर दीपक केम जैसों चोरगुरूओं को और भी कड़ी सजा दीये जाने की जरूरत बताई। जामिया के कुलपति ने चोरगुरू दीपक केम को बर्खास्त करवा दिया और हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण राय (v.n.rai ips ) चोर गुरू अनिल कुमार राय को  प्रोफेसर नियुक्त कराकर 4 साल से बढ़ा ,बचा रहे हैं।इस पुस्तक को किस तरह कापी राइट वाली विदेश की प्रसिद्ध पुस्तकों से सामग्री हूबहू उतारकर बनाया गया है ,इसका एक प्रमाण यहां दिया जा रहा है।अनिल कुमार राय ने फोटोग्राफी वाली अपनी पुस्तक के अध्याय 2 ,पेज38,39 का पूरा मैटर ,इस्टमैन कोडक कम्पनी  के टी.एच.जेम्स व जार्ज सी.हिग्गिंस की पुस्तक ,फंडामेंटल आफ फोटोग्राफिक थीयरी  के अध्याय 1,पेज 9,10,11 से उतारकर बनाया है। यह कापीराइट वाली पुस्तक है। प्रमाण देखिये-

anil kumar rai ne yis biodata ke adhar par wardha me prof pad paya hai, page -1

anil kumar rai ke biodata ka page 2, jisame books authored ke niche 11th sthan par nakal karake likhi pustak "Photography : Principles and Practices" ka nam likha hai. yani yiske aadhar par prof. ki naukari paya hai.


chorguru anil kumar rai
chorguru deepak kem
corruptguru anil k. rai ke sanrakshak kulapati  v.n.rai ips


anil kumar rai , deepak kem  ne nakal karake photography pustak likhi hai ,usaka cover page
anil k. rai ki  photography ...pustak ka page 38,39 jo इस्टमैन कोडक कम्पनी  के टी.एच.जेम्स व जार्ज सी.हिग्गिंस की पुस्तक ,फंडामेंटल आफ फोटोग्राफिक थीयरी  के अध्याय 1,पेज 9,10,11 से उतारकर बनाया गया है
कोडक कम्पनी  के टी.एच.जेम्स व जार्ज सी.हिग्गिंस की पुस्तक ,फंडामेंटल आफ फोटोग्राफिक थीयरी  का एक पेज
कोडक कम्पनी  के टी.एच.जेम्स व जार्ज सी.हिग्गिंस की पुस्तक ,फंडामेंटल आफ फोटोग्राफिक थीयरी  का वह पेज जिस पर All Rights Reserved लिखा है 
कोडक कम्पनी  के टी.एच.जेम्स व जार्ज सी.हिग्गिंस की पुस्तक ,फंडामेंटल आफ फोटोग्राफिक थीयरी  का  अध्याय 1पेज 9 जिसकी पहली पंक्ति के शुरूआती शब्द The steps से हूबहू उतारकर, अनिल कुमार राय ने अपनी पुस्तक फोटोग्राफी  के अध्याय 2 की पहली पंक्ति का पहला शब्द व आगे नकलचेपी करता चला गया है और पेज38 बनाया है
कोडक कम्पनी  के टी.एच.जेम्स व जार्ज सी.हिग्गिंस की पुस्तक ,फंडामेंटल आफ फोटोग्राफिक थीयरी  का पेज 10 जिसको उतारकर अनिल कुमार राय ने फोटोग्राफी  पुस्तक का पेज 38 का अंतिम 2 पैरा और पेज 39 का 2 पैरा बनाया है।
कोडक कम्पनी  के टी.एच.जेम्स व जार्ज सी.हिग्गिंस की पुस्तक ,फंडामेंटल आफ फोटोग्राफिक थीयरी  का पेज 11 है, जिसको उतारकर अनिल कुमार राय ने फोटोग्राफी  पुस्तक का पेज  39 का नीचला आधा पेज बनाया है।
यह खबर  28-08-13  को  लखनऊ से प्रकाशित "लोकमत",झारखंड से प्रकाशित "राष्ट्रीय नवीन मेंल " व अन्य अखबार में छपी है।

सांसद राजेन्द्र सिंह राणा ने मगांअंहिंवि वर्धा के ...

chorguru anil rai ankit ke nakal ka praman dekar j...

 anil kumar rai ne research paper- "impact of mass ...