.
rammohan pathak, kadachariguru |
v.c. p.nath |
शैक्षणिक कदाचार /
भ्रष्टाचार / नकलकरके पीएचडी थीसिस
लिखने के आरोपी प्रो.राममोहन पाठक ( MAHATMA GANDHI KASHI VIDYA PEETH,
VARANASI) ने जांच से बचने के लिए सांसद
राजेन्द्र सिंह राणा को दिसम्बर2012 से लेकर फरवरी 2013 तक दो बार फोन किया। चर्चा
है कि तरह-तरह की भूमिका बनाने और अपना संबंध भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से लगायत
अन्य पार्टी के बड़ों-बड़ों से होने की लम्बी-लम्बी हांकने के बाद वह अपनी औकात पर
आये और गिड़गिड़ाये कि आप एक पत्र उ.प्र. के राज्यपाल को लिख देते कि राममोहन पाठक
के विरूद्ध भ्रष्टाचार , घोटाला का (फुल टाइम नौकरी करते हुए BHU से फुल टाइम पीएचडी करने , नकल करके पीएचडी की
थीसिस लिखने, फुल टाइम नौकरी करते हुए BHU से फुल टाइम अन्य कई डिग्री लेने , पुस्तकालय प्रभारी रहते पुस्तक खरीद में घोटाला
करने आदि आरोप)
कोई मामला नहीं है।सबमें क्लीनचिट मिल गया
है। बताया जाता है कि सांसद राणा ने कह दिया कि आपको जो कुछ कहना हो जहां जांच हो
रही हो वहां कहिये, वहां लिखकर दीजिए। उसके बाद राममोहन पाठक ने औरभी कई उपक्रम
किये। फिर भी काम नहीं बना तो अपने बड़े
बेटे अमितांशु पाठक को सांसद राणा के साऊथ एवेन्यू,नईदिल्ली वाले आवास पर 06
मार्च2013 को शाम को भेजा। अपने को नईदुनिया का संवादाता होने का परिचय बताकर उनसे
मिले।उनसे आग्रह किया कि राममोहन पाठक उसके पिता हैं और रिटायर होने वाले हैं। आप राज्यपाल को दो लाइन
का एक पत्र लिख देते कि राममोहन पाठक पर भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है। इसके
बाद क्या हुआ इसका विस्तृत विवरण पता चलते ही दिया जायेगा। लेकिन इससे यह तो साबित
हो रहा है कि महात्मागांधी काशी विद्यापीठ ,वाराणसी के कुलपति प्रो.पी.नाथ अपने चहेते भ्रष्टाचार आरोपी
राममोहन पाठक को मामले की लीपा-पोती कराने,अपने पद का दुरूपयोग करके अपने विरूद्ध हर मामले को दबाने का उपक्रम करने का हर तरह से
मौका दे रहे हैं।
दिग्विजय बनवायेंगे चोरगुरू राममोहन को कुलपति
?
प्रो. राम मोहन पाठक पर
मूर्तिचोरी का आरोप?
कुलपति जी,भाग रहे प्रो.राम मोहन से बात करने को कहे...
जांच के भय से तथाकथित चोरगुरू राममोहन पाठक की नई चाल,
Pro.RAMMOHAN PATHK CHORGURU JANCH SE BACHANE KE LIYE SANSAD HARSHVARDHAN KE YAHAN LAGA RAHE JUGAR,KAR RAHE YACHANA
तथाकथित चोरगुरू राममोहन पाठक के रिश्तेदार ने सांसद हर्षवर्धन से क्या कहा
दिग्विजय बनवायेंगे चोरगुरू राममोहन को कुलपति
?
तथाकथितचोरगुरू राममोहन पाठक को मा.प.वि.वि. महापरिषद सदस्य बनाने की तैयारी
का गुरू ,का राममोहन पाठक चोरगुरू हैं ? देखें CNEB पर
तथाकथित चोरगुरूद्वय अनिल कुमार उपाध्याय व राममोहन पाठक का यूजीसी व मंत्रालय में जुगाड़ लगाना सफल नहीं हुआ
क्या प्रो. राम मोहन
पाठक ने शपथ पत्र में सच नहीं लिखा है?
क्या प्रो. राम मोहन पाठक की पीएचडी और नौकरी जा सकती है?
जुगाड़ कला के बदौलत
कुलपति बनने की कोशिश क्या प्रो. राम मोहन पाठक की पीएचडी और नौकरी जा सकती है?
कुलपति जी,भाग रहे प्रो.राम मोहन से बात करने को कहे...
जांच के भय से तथाकथित चोरगुरू राममोहन पाठक की नई चाल,