Wednesday, December 23, 2009

प्रो.राममोहन पाठक पर मूर्ति चोरी का आरोप ?

-सत्ताचक्र -
गांडीव,वाराणसी में 17 अक्टूबर 2009 को छपा है।
राधाकृष्ण मंदिर हड़पने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो
काशी, 16 अक्टूबर । चेतगंज थाना अंतर्गत शहीद ,कबीरचौरा निवासिनी श्रीमति बेसर देवी ने राधाकृष्ण मंदिर को हड़पने की साजिश करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। उन्होने एक विज्ञप्ति में कहा है कि भवन संख्या सी- 25 / 19 मुहल्ला पुरानी टकसाल ,कबीरचौरा में विराजमान देवता श्रीराधाकृष्ण मंदिर की वह सेवायत हैं। मंदिर में देख-रेख के लिए रोहनिया थाना क्षेत्र के गोविंन्दपुर भीमचंडी निवासी बहनू के लड़के त्रिभुवन मिश्र को रखा था । बेसर देवी ने आरोप लगाया है कि त्रिभुवन ने नीयत खराब होने पर दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के रानी भवानी गली के निवासी राममोहन पाठक ( RAMMOHAN PATHAK) व उनके पुत्र अमितांशु पाठक के साथ मिलकर मंदिर से मूर्तियां गायब करके हड़पने का प्रयास किया है। बसर देवी ने चेतगंज थाना प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
………..
जनवार्ता,वाराणसी, गुरूवार 15 अक्टूबर 2009 को छपा है-
मूर्धन्य संगीतज्ञ के मकान का फर्जी बैनामा,प्रशासन ने जड़ा ताला
.........
अमर उजाला,वारणसी बृहस्पतिवार,15 अक्टूबर 2009 को छपा है-
मूर्ति चोरी का पर्दाफाश नहीं हुआ तो अनशन