Monday, December 14, 2009

हरियाणा पुलिस एकेडमी के अफसरो का तथाकथित सेक्स स्कैडल उजागर करने वाले अखबार के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कराया

इनेलो महासचिव अजय चौटाला ने हरियाणा पुलिस एकेडमी के आला अफसरो के खिलाफ की सी.बी.आई. जांच की मांग
एकेडमी के निदेशक वी.एन.राय व अन्य पुलिस अफसर संदेह के घेरे में
-सत्ताचक्र गपशप –
इनेलो महासचिव अजय चौटाला ने हरियाणा पुलिस एकेडमी ,मधुबन (करनाल) के आला पुलिस अफसरो के खिलाफ एक तथाकथित सेक्स स्कैंडल मामले की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग की है। इस एकेडमी के निदेशक वी.एन. राय हैं। अजय चौटाला का कहना है कि एक जूनियर महिला पुलिस अफसर ने (जो एकेडमी में ट्रेनिंग में रही) इसबारे में मुख्मंत्री हुड्डा को लिखित शिकायत की है,जिसकी छायाप्रति व अन्य प्रमाण उनके पास हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अगुवाई में इनेलो नेताओ का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल से मिलेगा और इस पूरे मामले को उनके सामने रखेगा तथा इसकी सीबीआई से जांच कराने ,जांच पूरा होने तक एकेडमी के आलापुलिस अफसरो को प्रशासनिक पदो से हटाने की मांग करेगा। अजय चौटाला का यह भी कहना है कि यह खबर छापने वाले एक स्थानीय अखबार के मालिक,संपादक और रिपोर्टर को पुलिस परेशान करने लगी है।उनके खिलाफ केस दर्ज करा दी है।उधर हरियाणा के पत्रकारो के बीच चर्चा है कि यदि इस मामले की ठीक से जांच हो जाय तो कईयों के चेहरे बेनकाब हो जायेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि हरियाणा और उ.प्र. के कुछ पुलिस अफसर साहित्य रस , सोम रस ,सौन्दर्य रस के कुछ ज्यादे ही प्रेमी और जोगाड़ी हो गये हैं। इसमें दो तो सगे भाई हैं। बताया जाता है कि जिस आईपीएस पुलिस अफसर पर आरोप है वह उ.प्र. के आजमगढ़ का रहने वाला है और उसका भाई भी आईपीएस है।