-सत्ताचक्र-
नई दिल्ली । चोरी करके किताबें लिखने वाले चोर गुरुओं को किस तरह उनके कुलपति बचाने की कोशिश कर रहे हैं और किस तरह उनके इन कारनामों की देश के वरिष्ठ शिक्षाविद और सांसद आलोचना कर रहे हैं—इसी पर केंन्द्रित है रविवार 20 दिसंबर की रात 8 बजे से साढ़े आठ बजे के स्लाट में दिखायी जाने वाली सीएनईबी के चोर गुरू कार्यक्रम की दसवीं कड़ी।चोर गुरू कार्यक्रम की पहली कड़ी में पहली नवंबर को वर्धा के महात्मागांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर हेड अनिल कुमार राय उर्फ अनिल के. राय अंकित ( Dr. ANIL K. RAI ANKIT ) के कारनामे दिखाने के बाद चैनल ने इसकी सीडी विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण ( V.N. RAI ) और कुलाधिपति नामवर सिंह ( NAMVAR SINGH ) दोनों को भेजी थी। उसपर कुलपति ने क्या पलट-जवाब दिया, उसकी कलई खुलेगी इस रविवार को। रीवा के अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय और जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासन ने जो नोटिस अनिल अंकित को भेजे हैं, उसको दिखाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद हर्षवर्धन से बातचीत भी इसी कड़ी में दिखाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रोफ़ेसर बिपिन चंद्रा और यशपाल सरीखे देश के बेहद सम्मानित शिक्षाविद और देश के पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री समेत अनेक वरिष्ठ सांसद इन चोर गुरुओं के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की बात सीएनईबी के जरिये सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं।चोर गुरू की अगली यानी ग्यारहवीं कड़ी में दिखाये जाने वाले काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग के रीडर हेड डा. अनिल कुमार उपाध्याय ( ANIL UPADHYAY ) के कारनामों और वहाँ के कुलपति अवध राम के विचारों की एक झलक भी रविवार के चोर गुरू कार्यक्रम की दसवीं कड़ी में देखने को मिलेगी।