- सत्ताचक्र -
म.गां.अं.हि.विश्व विद्यालय, वर्धा के कुलाधिपति नामवर सिंह, कुलपति विभूति नारायण राय, कुलसचिव कैलाश खामरे को प्रो. अनिल चमड़िया मामले में अदालती नोटिस जारी हो गयी है।नागपुर के एक अदालत से ये नोटिस जारी हुई हैं, जो पिछले दिनो विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय में रिसिव कराई जा चुकी हैं। कुलपति विभूति नारायण राय पर प्रो.अनिल चमड़िया को गलत तरीके से विश्वविद्यालय की नौकरी से निकालने का आरोप है। कुलपति के इस मनमानी का जिम्मेदार होने का आरोप कुलाधिपति नामवर सिंह पर भी है , सो उनको भी नोटिस दी गई है। कुलसचिव कैलाश खामरे तो वाया कुलपति वि.वि. का हर काम करते हैं सो उनको नोटिस दी गई है।
पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय के सारे कारनामे अब अदालत के सामने आयेंगे। उन्होंने जिस तरह से प्रो. अनिल चमड़िया को निकालने और उनके निकाले जाने से खाली हुए प्रोफेसर पद को भरने के लिए विज्ञापन निकालने की तेजी दिखाई है , वह सब अब अदालत के कटघरे में आ सकता है।
संबंधित खबर-
*इतना कीचड़ लेकर मैं क्या करूंगी – मृणाल पाण्डेय
*नकलची की नियु्क्ति पर मुहर लगायेंगे कृष्णकुमार,मृण...
*क्या पुलिसिया कुलपति द्वारा अधूरी कार्यकारिणी की क...
*अनिल चमड़िया को निकालने, सजातीय मैटरचोर अनिल राय ..
*पुलिसिया कुलपति V.N.RAI ने अनिल चमड़िया को नौकरी स...
मृणाल पाण्डेय ने इस्तीफा दे पुलिसिया कुलपति की अनै...