इसबारे में निम्न खबर दिनांक 19 अप्रैल 2010 को " दैनिक 1857 " में पेज 12 पर छपी है-
हि.वि.वि.परिसर में छात्रनेता और पत्रकार पर प्रतिबंध
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय,वर्धा के कुलपति वी.एन.राय (VIBHUTI NARAYAN RAI / V.N.RAI )ने एक आदेश जारी कर छात्र संघर्ष समिति के नेता राजीव सुमन और एक अंग्रेजी दैनिक के वर्धा संवाददाता को वि.वि. परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।दोनो ही वि.वि. के छात्र रहे हैं।फोटो के साथ आदेश का नोटिस जारी करते हुए कुलपति ने कहा है कि दोनो ही वि.वि विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और वि.वि.का आकादमिक माहौल खराब कर रहे हैं। कुलपति विभूति नारायण राय के इस आरोप के बारे में अंग्रेजी दैनिक के संवाददाता संजीव चंदन ने कहा कि यह देर-सबेर होना ही था। हमने राष्ट्रपति भवन से लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और वि.वि.अनुदान आयोग तक वि.वि.के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष छेड़ रखा है।कुलपति विभूति के इस कदम से हमें किसी तरह का आश्चर्य नहीं है। आदेश के नोटिस में हमारी तस्वीरें भी लगाई गईं हैं।इसलिए हम इसके खिलाफ जल्द ही कोर्ट में जाने वाले हैं।