-सत्ताचक्रSATTACHAKRA-
सीएनईबी चैनल के विशेष कार्यक्रम "चोर गुरू " की शनिवार 01 मई व रविवार 02 मई 2010 को सायं 6 बजकर 15 मिनट पर दिखाई जाने वाली 19वीं कड़ी में महाचोर अनिल कुमार राय अंकित ( ANIL K. RAI ANKIT), उनके खैरख्वाह कुलपति विभूति नारायण राय के ताज़ा कारनामों का खुलासा किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि चोर गुरू कार्यक्रम में चोरी के प्रमाण जगजाहिर होने के बाद मध्य प्रदेश में रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने मैटर चोरी करने के आरोप में दो नोटिस अनिल राय अंकित को भेजे थे।
अनिल के राय अंकित की कुछ चोरियाँ काफ़ी रोचक और फूहड़ हैं। ऐसी ही कुछ चोरियों को नये सिरे से और तकनीकी विस्तार से इस एपिसोड में दिखाया जायेगा और बेहिसाब चोरी करके लिखी गयी बेहद महँगी किताबों का सच उजागर किया जायेगा। धड़ल्ले से चोरी करने वाले ये चोर गुरू सीधी बात करने से किस तरह कतराते हैं, इसका भी खुलासा चोर गुरू की इस 19वीं कड़ी में होगा। चोरी का एक पैराग्राफ़ दिखा दिये जाने पर तुरंत जाँच करवा कर कड़ी कार्रवाई करने का दावा करने वाले वर्धा विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति राय , सैंकड़ों पैराग्राफ़ों की चोरी के प्रमाण मौजूद होने के बाद कैसे पेश आ रहे हैं, कैसे चैनल से बात करके बात साफ़ करने से कतरा रहे हैं—इसका सच भी इस कड़ी में सामने आयेगा। कुछ भी खिलाफ़ लिखने वाले स्थानीय पत्रकारों से किस तरह पेश आते हैं कुलपति विभूति नारायण, इस बारे में भी कुछ रोचक तथ्य इस कड़ी में पेश किये जायेंगे। इसमें वरिष्ठ पत्रकार एस.एन.विनोद की म.गां.अं.हि.वि.वि.,वर्धा के हालात व उसके तथाकथित सेकुलर जातिवादी पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय ( VIBHUTI NARAYAN RAI / V.N.RAI) के कारनामो के बारे में बातचीत भी दिखाया जायेगा।
अनिल के राय अंकित की कुछ चोरियाँ काफ़ी रोचक और फूहड़ हैं। ऐसी ही कुछ चोरियों को नये सिरे से और तकनीकी विस्तार से इस एपिसोड में दिखाया जायेगा और बेहिसाब चोरी करके लिखी गयी बेहद महँगी किताबों का सच उजागर किया जायेगा। धड़ल्ले से चोरी करने वाले ये चोर गुरू सीधी बात करने से किस तरह कतराते हैं, इसका भी खुलासा चोर गुरू की इस 19वीं कड़ी में होगा। चोरी का एक पैराग्राफ़ दिखा दिये जाने पर तुरंत जाँच करवा कर कड़ी कार्रवाई करने का दावा करने वाले वर्धा विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति राय , सैंकड़ों पैराग्राफ़ों की चोरी के प्रमाण मौजूद होने के बाद कैसे पेश आ रहे हैं, कैसे चैनल से बात करके बात साफ़ करने से कतरा रहे हैं—इसका सच भी इस कड़ी में सामने आयेगा। कुछ भी खिलाफ़ लिखने वाले स्थानीय पत्रकारों से किस तरह पेश आते हैं कुलपति विभूति नारायण, इस बारे में भी कुछ रोचक तथ्य इस कड़ी में पेश किये जायेंगे। इसमें वरिष्ठ पत्रकार एस.एन.विनोद की म.गां.अं.हि.वि.वि.,वर्धा के हालात व उसके तथाकथित सेकुलर जातिवादी पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय ( VIBHUTI NARAYAN RAI / V.N.RAI) के कारनामो के बारे में बातचीत भी दिखाया जायेगा।