Saturday, April 10, 2010

पुलिस से कुलपति बने वी.एन.राय के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कम्प्लेन

-सत्ताचक्र(sattachakra)-
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय,वर्धा के कुलपति व पूर्व एडी़जी पुलिस उ.प्र., विभूति नारायण राय ( Vibhuti Narayan Rai/ V.N.RAI ) के खिलाफ वर्धा के सेवाग्राम थाने में आज दोपहर बाद FIR दर्ज कराने के लिए कम्प्लेन हुआ है। यह कम्प्लेन नागपुर से निकलने वाले हिन्दी “दैनिक 1857” के संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला और प्रताप सिंह कुशवाहा ने दर्ज करवाया। जिसमें विभूति नारायण राय पर प्रफुल्ल शुक्ला और प्रताप सिंह कुशवाहा को गाली देने, मारने की धमकी देने, चोरी के आरोप में बंद कराने की धमकी देने, डंडे मारकर इनके गाड़ी को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
सूत्रो के मुताबिक “दैनिक 1857” के संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला और प्रताप सिंह कुशवाहा आज सवेरे अपनी एक कार से विश्वविद्यालय परिसर में अखबार बंटवाने गये थे। परिसर में अंदर जाने के लिए दोनो ने बाकायदा गेट पास बनवाया था। लेकिन “दैनिक 1857” में अपने तथाकथित धतकर्मो व भ्रष्टाचार के आरोपो के लगातार छपने से बौखलाये कुलपति विभूति नारायण राय आज अपने तथाकथित जनवादी साहित्यिक चोले से बाहर असली पुलिसिया रूप में आ गये और थानेदार का व्यवहार किये। संवाददाताओं पर वि.वि. परिसर में चोरी करने का आरोप लगाये , उनको गाली दिये, उनपर डंडा ताने, चलाये जो गाड़ी पर लगा।

संबंधित खबर-

कुलपति अपने पुलिसिया रौ में आया, पुलिस बुलाया
पुलिसिया कुलपति वी.एन.राय ने पत्रकार पर लाठी उठाया...