-सत्ताचक्र गपशप-
दिल्ली विश्वविद्यालय की डा. अनिता रामपाल को NCERT का निदेशक बनवाने के लिए प्रो. यशपाल व NCERT के निवर्तमान निदेशक कृष्णकुमार तो जी-जान से लगे ही हुए हैं, पूर्व शिक्षा सचिव अनिल बोर्डिया भी पूरी ताकत के साथ लग गये हैं। ये तीनो अच्छी तरह जानते हैं कि अनिता पर एक साथ दो जगह नौकरी करते हुए तनख्वाह लेने, शैक्षणिक,नैतिक कदाचार के गंभीर आरोप हैं। इन तीनों तथाकथित सुनामधन्य शिक्षाविदो के रिकमेंडेशन व सिफारिश को सिर – माथे लगा सर्च कमेटी के दो महानुभावों ने 18 जनवरी 2010 को पूना में हुई बैठक में किस तरह अनिता के नाम के लिए पूरा जोर लगाया और तर्क दिया इसका विस्तृत विवरण जानने के लिए देखते रहिए सत्ताचक्र।
दिल्ली विश्वविद्यालय की डा. अनिता रामपाल को NCERT का निदेशक बनवाने के लिए प्रो. यशपाल व NCERT के निवर्तमान निदेशक कृष्णकुमार तो जी-जान से लगे ही हुए हैं, पूर्व शिक्षा सचिव अनिल बोर्डिया भी पूरी ताकत के साथ लग गये हैं। ये तीनो अच्छी तरह जानते हैं कि अनिता पर एक साथ दो जगह नौकरी करते हुए तनख्वाह लेने, शैक्षणिक,नैतिक कदाचार के गंभीर आरोप हैं। इन तीनों तथाकथित सुनामधन्य शिक्षाविदो के रिकमेंडेशन व सिफारिश को सिर – माथे लगा सर्च कमेटी के दो महानुभावों ने 18 जनवरी 2010 को पूना में हुई बैठक में किस तरह अनिता के नाम के लिए पूरा जोर लगाया और तर्क दिया इसका विस्तृत विवरण जानने के लिए देखते रहिए सत्ताचक्र।
संबंधित खबर-
17-01-2010 *अनिता को NCERT का निदेशक बनवाने के लिए लाबिंग