Wednesday, February 24, 2010

मृणाल पाण्डेय ने इस्तीफा दे पुलिसिया कुलपति की अनैतिकता उजागर कीं

-सत्ताचक्र गपशप-
वरिष्ट पत्रकार मृणाल पाण्डेय ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा के एक्जक्यूटिव कमेटी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रो के मुताबिक उन्होने अपना इस्तीफा राष्ट्पति / इस वि.वि. के विजिटर के यहां दिनांक 24 फरवरी 2010 को भेजा। राष्ट्रपति की तरफ से जो लोग महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा के एक्जक्यूटिव कमेटी के सदस्य बनाये गये थे उसमें से मृणाल पाण्डेय एक थीं। इस कमेटी से इसके पहले विष्णु नागर ने इस्तीफा दिया । इस तरह मृणाल दूसरी सदस्य हैं जिन्होंने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा के इस लगभग दो महिने पहले बनी एक्जक्यूटिव कमेटी से इस्तीफा दिया। सूत्रो के मुताबिक महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा के पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय के दोहरे चरित्र और बीते माह हुई अधूरी एक्जक्यूटिव कमेटी की बैठक में उनके द्वारा अनिल चमडि़या के मामले को गलत तरीके से रख कर उस पर कमेटी की मुहर लगवाने और नकलचेपी व शैक्षणिक कदाचार के आरोपी अनिल के. राय अंकित के मामले के पक्ष में तर्क रख उसकी नियुक्ति को कमेटी से ओ.के. कराने की तथ्यगत जानकारी मिलने के बाद से मृणाल व्यथित थीं। सो उन्होंने एक्जक्यूटिव कमेटी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रो के मुताबिक मृणाल को लगा कि पुलिसिया कुलपति के एक से बढ़कर एक कारनामे एक-एक करके उजागर होते जाने हैं। एक्जक्यूटिव कमेटी के सदस्य बने रहने से उनकी भद्द होगी, क्योंकि कुलपति के सभी करमो को तो एक्जक्यूटिव कमेटी ही सहमति की मुहर लगा सही करार करती है। तो कीचड़ तो मृणाल पर भी पड़ते। पहली बैठक के बाद कीचड़ के छिटे पड़ने भी लगे थे। क्योंकि एक्जक्यूटिव कमेटी के ठीक एक दिन पहले इस संवाददाता ने मृणाल पाण्डेय के आवास वाले लैंड लाइन फोन पर फोन करके उनसे पूछा भी था कि आप जिस कमेटी की बैठक में कल जा रही हैं उसमें नकल करके एक दर्जन से अधिक किताबें लिखकर प्रोफेसर, हेड बने अनिल के. राय अंकित का मामला भी आयेगा।उस शैक्षणिक कदाचारी की नियुक्ति पर आप सहमति की मुहर लगायेंगी। उस शैक्षणिक कदाचारी के कदाचार के सबूत आपके पास अभी भेजवा रहा हूं, ताकि आप सच्चाई से अवगत हो सकें। इस पर इसी मृणाल पाण्डेय ने कहा था- इतना कीचड़ लेकर मैं क्या करूंगी शायद अब मृणाल जी को समझ में आ गया कि कीचड़ अनिल के. राय को तो हीरा कह कर पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय ने उनसे मुहर लगवा लिया । तो अब एक्जक्यूटिव कमेटी से ही इस्तीफा देकर तथाकथित जनवादी, जातिवादी कुलपति को आइना दिखा दिया। लेकिन शैक्षणिक कदाचारी मैटर चोर को गोद में चिपकाये, महाजुगाड़ी पुलिसवाला भी हार मानने वाला नहीं है। मृणाल पाण्डेय व विष्णु् नागर की जगह वह अपने दो चहेतो को मेम्बर बनवाने का जोड़ –जुगाड़ शुरू कर दिया है। जिसमें से एक नागपुर के एक हिन्दी अखबार का ब्राह्मण सम्पादक है तथा मैटर चोर को नियुक्त करने वाली कमेटी में था। जो अपने को राष्ट्रपति का घोर घनिष्ठ बताता है, और महाराष्ट्र में बहुत पहले उनकी तरफदारी वाली खबरे लिखते रहने के बदले अब राज्य सभा सदस्यता के रूप में बड़ा मेवा पाने की याचना कर रहा है।

संबंधित खबर-

*इतना कीचड़ लेकर मैं क्या करूंगी – मृणाल पाण्डेय
*नकलची की नियु्क्ति पर मुहर लगायेंगे कृष्णकुमार,मृण...


*क्या पुलिसिया कुलपति द्वारा अधूरी कार्यकारिणी की क...
*अनिल चमड़िया को निकालने, सजातीय मैटरचोर अनिल राय ..


*पुलिसिया कुलपति V.N.RAI ने अनिल चमड़िया को नौकरी स...

Friday, February 19, 2010

चोरगुरू ए.राय को लानेबचाने वाले वी.राय ने कदाचार के आरोपी कुशवाहा को जांच सौपा


-सत्ताचक्र गपशप-
पुलिसवाले ने जोड़-जुगाड़ से कुलपति पद पाया तो सजातीय चोरगुरू को प्रोफेसर हेड बना बचाने लगा। खूब बचाया।पुलिसिया हनक में उसने अपने साथ कई पीने वालो से कहा भी कि जब तक ऊपर से नहीं आयेगा तब तक तो जांच नहीं कराऊंगा। जब उसकी यह करतूत जगजाहिर हो गई तथा ऊपर से दस्तावेज आने लगे हैं तो पहले तो खूब खींचता रहा, और चोरगुरू की नियुक्ति को ई.सी. से मंजूरी दिलवाने के डेढ़ माह बाद उस पुलिसिया कुलपति ने कदाचार के आरोपी एक पूर्व कुलपति की अगुवाई में अब जाकर एक जांच कमेटी बनाया है। तथाकथित चोर गुरू हैं अनिल कुमार राय अंकित उर्फ अनिल के. राय अंकित। इस तथाकिथित चोर गुरू को प्रोफेसर पद पर नियुक्त कराकर हेड बनाने वाले हैं पुलिस से कुलपति बने विभूति नारायण राय। और देशी-विदेशी प्रोफेसरो, बैज्ञानिको आदि की पुस्तको,शोध-पत्रो को हूबहू उतारकर अपने नाम एक दर्जन से अधिक पुस्तकें छपवा लेने वाले अनिल के. राय अंकित के इस कदाचार की जांच के लिए विभूति नारायण राय ने जिस व्यक्ति की अगुवाई में वनमैन जांच कमेटी बनाई है उसका नाम है सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा। कुशवाहा पर महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ ,वाराणसी का कुलपति रहते कदाचार के कई बड़े आरोप लगे थे। 15 दिन, 20 दिन, एक माह , कितने दिन में जांच रिपोर्ट देनी है इसके बारे में पुलिसिया कुलपति ने चालाकी से कुछ नहीं लिखा है।सूत्रो का कहना है कि कुशवाहा को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनवाने में तीन और तथाकथित चोरगुरू प्रो.राममोहन पाठक , प्रेमचंदपातंजलिअनिल कुमार उपाध्याय का हाथ है।इस तरह पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय इन तथाकथित चोर गुरूओ का तथाकथित अलीबाबा बन गये हैं। नकल करके अपनी पी-एच.डी.शोध प्रबंध लिखने,फर्जी कागजात पर मंदिर की जमीन अपने नाम लिखाने,काशी विद्यापीठ में पुस्तकालय प्रभारी रहते किताबो के खरीद में लाखो रू. के घोटाले व अन्य तमाम कदाचार के आरोपी व महाजुगाड़ी राममोहन पाठक उन साक्षात्कार लेने वालो में थे जिनने कदाचारी चोरगुरू अनिल के. राय अंकित को म.गां.अं.हि.वि.वि.वर्धा में प्रोफेसर नियुक्त किया।नकल करके कई किताबे लिखने वाले प्रेमचंद पातंजलि ही वह व्यक्ति हैं जिन्होने पूर्वांचल वि.वि. जौनपुर में कुलपति बनने के बाद अपने चहेते कदाचारी चोरगुरू अनिल के. राय अंकित को ठेके पर पढ़ाने का काम दिया,फिर उसे पत्रकारिता विभाग में लेक्चरर व हेड नियुक्त कर दिया। उसी चोर गुरू पातंजलि को पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय ने म.गां.अं.हि.वि.वि. के तथाकथित दिल्ली सेंटर में मोटी सेलरी पर ओ.एस.डी. पद पर रखा था। लेकिन जब इसकी जांच कराने के लिए शिकायती पत्र केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय में गया तो चालाक पुलिसिया कुलपति ने फंसने से बचने के लिए पातंजलि की नौकरी खत्म कर दी। सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा जब काशी विद्यापीठ में कुलपति थे तो इसी पातंजलि को शोधविकास समिति व अन्य समितियो में एक्सपर्ट के तौर पर बुलाते थे।कहा जाता है कि तब अपने मार्गदर्शक चोरगुरू पातंजलि की आवभगत करने चोरगुरू अनिल अंकित जौनपुर से काशी विद्यापीठ वाराणसी जाता था। सूत्रो का कहना है कि कुशवाहा और पातंजलि एक –दूसरे को लाभ पहुंचाने के लिए मिलकर काम करते रहे हैं। इसके लिए ये दोनो अपने को पिछड़ी जातियो के स्वयंभूनेता पोज करते हैं। कुशवाहा जब काशी विद्यापीठ में कुलपति थे पातंजलि को एक्जक्यूटिव क्लास का, हवाई जहाज का किराया देकर दिल्ली से बुलाते थे। पातंजलि जी विद्यापीठ में जाते थे पत्रकारिता विभाग के शोध कमेटियो में एक्सपर्ट बनकर। छोटे से काशी विद्यापीठ में पत्रकारिता के दो विभाग चलते हैं। कुशवाहा जब वहां कुलपति थे तो एक पत्रकारिता संस्थान के निदेशक राममोहन पाठक और एक पत्रकारिता विभाग के हेड अनिल उपाध्याय थे। उस समय उपाध्याय काशी विद्यापीठ शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी थे। कहा जाता है कि उपाध्याय पहले तो कुशवाहा के द्वारा मनमाने तरीके से की जा रही नियुक्तियों का विरोध कर रहे थे, लेकिन जब कुशवाहा ने उपाध्याय को रीडर पद पर 8 साल पूरा हुए बगैर ही साक्षात्कार करा , बलदेव राज गुप्ता व एक अन्य को एक्सपर्ट बना प्रोफेसर बनवा दिया( विजिलेंस जांच के कारण लटक गया) तो उपाध्याय ने कुशवाहा का कीर्तन करना शुरू कर दिया। अनिल उपाध्याय का घर वाराणसी -9 के जानकी नगर कालोनी में है, और सुरेन्द्र कुशवाहा का भी मकान इसी कालोनी में है।कुशवाहा के इस तरह के करम व अन्य बड़े घोटालो के आरोपो की विजिलेंस जांच चल रही है। इस विवरण से स्पष्ट हो जाता है कि चोर गुरूओं व उनके संरक्षक पुलिसिया कुलपति व सुरेन्द्र कुशवाहा का तार आपस में कैसे जुड़ा हुआ है। ऐसे में आगे क्या होने वाला है अनुमान लगाया जा सकता है।

संबंधित खबर-
क्या महाश्वेता ने विभूति से कृपा को प्रोफेसर पद पर...

*पुलिसिया कुलपति V.N.RAI ने अनिल चमड़िया को नौकरी स...

*अनिल चमड़िया को निकालने, सजातीय मैटरचोर अनिल राय क.
*क्या पुलिसिया कुलपति द्वारा अधूरी कार्यकारिणी की क...

*इतना कीचड़ लेकर मैं क्या करूंगी – मृणाल पाण्डेय

*नकलची की नियु्क्ति पर मुहर लगायेंगे कृष्णकुमार,मृण...
*नकलची अनिल के बचाव में जुटे उसे प्रोफेसर नियुक्त क...
*क्या पुलिस से कुलपति बने वी.एन. राय मैटर चोर को हे...
*जामिया मिलिया इस्लामिया,दिल्ली में नकलचेपी रीडर दी...
*नकलचेपी अंकित ने महानकलचेपी पातंजलि को समर्पित की ...
*कुलपति वी.एन.राय का चहेता नकलची प्रोफेसर अनिल कुमा...
*नकलची प्रोफेसरो की पुस्तको का सालाना 300 करोड रू.क...
*केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के नकलची प्रोफेसरों के क...

*का गुरू ,का राममोहन पाठक चोरगुरू हैं ? देखें CNEB ...

*प्रो. राम मोहन पाठक पर मूर्तिचोरी का आरोप?

*क्या प्रो. राम मोहन पाठक ने शपथ पत्र में सच नहीं लिखा है?

*क्या प्रो. राम मोहन पाठक की पीएचडी और नौकरी जा सकती है?

*जुगाड़ कला के बदौलत कुलपति बनने की कोशिश

*कुलपति जी,भाग रहे प्रो.राम मोहन से बात करने को कहे...

*क्या का.वि.पी. में रीडर हेड अनिल उपाध्याय की डि.लिट. रद्द होगी ? “चोर गुरू” के 12 वें एपीसोड में CNEB

*काशी विद्यापीठ में रीडर अनिल उपाध्याय के नकलचेपी कारनामे "चोर गुरू" के 11वें एपीसोड में CNEB

*पूर्व कुलपति व म.अं.हि.वि.वि. वर्धा में ओ.एस.डी. पातंजलि और पूर्वांचल वि.वि. के डीन रामजी लाल के नकल करके किताबें लिखने के कारनामे CNEB प

Wednesday, February 10, 2010

उनके(विभूति)इर्द-गिर्द ऐसे ही(अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान).... जीव ..रहते हैं - नामवर सिंह ?

-कृष्णमोहन सिंह
श्री नामवर सिंह ने श्री विभूति नारायण राय और उनके इर्द-गिर्द रहने वालों के बारे में जो लिखा है उसका प्रमाण यह है -

श्री नामवर सिंह ने श्री काशीनाथ सिंह को निम्न पत्र लिखा था-


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,

नईदिल्ली-1100067
8-04-84
प्रिय काशी,
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है। उनके इर्द-गिर्द ऐसे ही खाऊ-कमाऊ लेखकनुमा जीव फिरते रहते हैं। मुझे भय है कि तुम्हें वे किसी चक्कर में न फँसा दें।
............................................................................................................
...................................................................................
............................................................................................................
...................................................................................


तुम्हारा
नामवर

हिन्दी के भीष्मपितामह नामवर सिंह ( NAMAVAR SINGH ) ने यह पत्र हिन्दी के प्रख्यात कहानीकार अपने सगे छोटे भाई काशीनाथ सिंह ( KASHINATH SINGH ) को लिखा है। काशी के नाम नामवर के लिखे पत्रों का संकलन राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली , ने “काशी के नाम ” शीर्षक से छापा है। 2006 में छपी 364 पेज की यह पुस्तक 400 रूपये की है। नामवर जी ने विभूति नारायण राय के बारे में जो लिखा है वह इस पुस्तक के पेज 252 पर छपा है।
जिसमें नामवर सिंह ने लिखा है-
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है।..... एस.चन्द एंड कम्पनी,रामनगर,नईदिल्ली से प्रकाशित फादर कामिल बुल्के की लिखी “अंगरेजी हिन्दी कोश ” के 1992 के संस्करण के पेज 804 पर
UNSCRUPULOUS शब्द का अर्थ दिया है- अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान

नामवर सिंह ने लिखा है-
...अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है।...
इस वाक्य को पूरा का पूरा हिन्दी में लिखे तो वाक्य होगा-
... ऐसा आदमी अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान कहा जाता है ।....

यह लिखने पर नामवर सिंह का काशी के नाम लिखा यह पत्र इस तरह पढ़ा जायेगा-

प्रिय काशी,
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। ऐसा आदमी अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान कहा जाता है। उनके इर्द-गिर्द ऐसे ही खाऊ-कमाऊ लेखकनुमा जीव फिरते रहते हैं। मुझे भय है कि तुम्हें वे किसी चक्कर में न फँसा दें।
............................................................................................................
...................................................................................
............................................................................................................
...................................................................................


तुम्हारा
नामवर
इस पत्र में “उनके इर्द-गिर्द ऐसे ही खाऊ-कमाऊ लेखकनुमा जीव फिरते रहते हैं।“ वाले वाक्य का भाव निकालें तो “उनके” से मतलब विभूति नारायण राय, और “ऐसे ही” का मतलब विभूति नारायण राय की तरह Unscrupulous(अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान) का संकेत मिलता है।

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र के चांसलर हैं नामवर सिंह।
और पुलिस अफसर विभूति नारायण राय(VIBHUTI NARAYAN RAI / V.N.RAI ) इस विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। जिस समय केन्द्र में वामपंथियों के सहयोग से मनमोहन सिंह की सरकार थी ,उस समय, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति पद पर पुलिस अफसर विभूति नारायण राय की 5 साल के लिए नियुक्ति हुई।
संबंधित खबर-
विभूति नारायण राय.... अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान …ह...
विभूति नारायण राय......Unscrupulous …है.. - नामवर

Sunday, February 7, 2010

विभूति नारायण राय.... अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान …है.. - नामवर सिंह ?

-कृष्णमोहन सिंह
नामवर सिंह ने विभूति नारायण राय के बारे में जो लिखा है, प्रस्तुत है उसका प्रमाण-

श्री नामवर सिंह ने श्री काशीनाथ सिंह को निम्न पत्र लिखा था-

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय
नई दिल्ली-1100067
8-04-84
प्रिय काशी,
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है। उनके इर्द-गिर्द ऐसे ही खाऊ-कमाऊ लेखकनुमा जीव फिरते रहते हैं। मुझे भय है कि तुम्हें वे किसी चक्कर में न फँसा दें।
............................................................................................................
...................................................................................
............................................................................................................
...................................................................................


तुम्हारा
नामवर

हिन्दी के भीष्मपितामह नामवर सिंह ( NAMAVAR SINGH ) ने यह पत्र हिन्दी के प्रख्यात कहानीकार अपने सगे छोटे भाई काशीनाथ सिंह ( KASHINATH SINGH ) को लिखा है। काशी के नाम नामवर के लिखे पत्रों का संकलन राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली , ने “काशी के नाम ” शीर्षक से छापा है। 2006 में छपी 364 पेज की यह पुस्तक 400 रूपये की है। नामवर जी ने विभूति नारायण राय के बारे में जो लिखा है वह इस पुस्तक के पेज 252 पर छपा है।
जिसमें नामवर सिंह ने लिखा है-
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है।.....

एस.चन्द एंड कम्पनी,रामनगर,नईदिल्ली से प्रकाशित फादर कामिल बुल्के की लिखी “अंगरेजी हिन्दी कोश ” के 1992 के संस्करण के पेज 804 पर
UNSCRUPULOUS शब्द का अर्थ दिया है- अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान

नामवर सिंह ने लिखा है-
...अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है।...
इस वाक्य को पूरा का पूरा हिन्दी में लिखे तो वाक्य होगा-
... ऐसा आदमी अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान कहा जाता है ।....

यह लिखने पर नामवर सिंह का काशी के नाम लिखा यह पत्र इस तरह पढ़ा जायेगा-






प्रिय काशी,
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। ऐसा आदमी अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान कहा जाता है। उनके इर्द-गिर्द ऐसे ही खाऊ-कमाऊ लेखकनुमा जीव फिरते रहते हैं। मुझे भय है कि तुम्हें वे किसी चक्कर में न फँसा दें।
............................................................................................................
...................................................................................
............................................................................................................
...................................................................................


तुम्हारा
नामवर

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र के चांसलर हैं नामवर सिंह।
और पुलिस अफसर विभूति नारायण राय(VIBHUTI NARAYAN RAI / V.N.RAI ) इस विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। जिस समय केन्द्र में वामपंथियों के सहयोग से मनमोहन सिंह की सरकार थी ,उस समय, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति पद पर पुलिस अफसर विभूति नारायण राय की 5 साल के लिए नियुक्ति हुई।
संबंधित खबर-
विभूति नारायण राय......Unscrupulous …है.. - नामवर ...

Friday, February 5, 2010

विभूति नारायण राय......Unscrupulous …है.. - नामवर सिंह


-कृष्णमोहन सिंह
श्री नामवर सिंह ने श्री काशीनाथ सिंह को निम्न पत्र लिखा था-

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय
नई दिल्ली-1100067
8-04-84
प्रिय काशी,
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है। उनके इर्द-गिर्द ऐसे ही खाऊ-कमाऊ लेखकनुमा जीव फिरते रहते हैं। मुझे भय है कि तुम्हें वे किसी चक्कर में न फँसा दें।
............................................................................................................
...................................................................................
............................................................................................................
...................................................................................


तुम्हारा
नामवर

हिन्दी के भीष्मपितामह नामवर सिंह ( NAMAVAR SINGH ) ने यह पत्र हिन्दी के प्रख्यात कहानीकार अपने सगे छोटे भाई काशीनाथ सिंह ( KASHINATH SINGH ) को लिखा है। काशी के नाम नामवर के लिखे पत्रों का संकलन राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली , ने “काशी के नाम ” शीर्षक से छापा है। 2006 में छपी 364 पेज की यह पुस्तक 400 रूपये की है। नामवर जी ने विभूति नारायण राय के बारे में जो लिखा है वह इस पुस्तक के पेज 252 पर छपा है।
जिसमें नामवर सिंह ने लिखा है-
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है।.....

एस.चन्द एंड कम्पनी,रामनगर,नईदिल्ली से प्रकाशित फादर कामिल बुल्के की लिखी “अंगरेजी हिन्दी कोश ” के 1992 के संस्करण के पेज 804 पर
UNSCRUPULOUS शब्द का अर्थ दिया है- अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान ।

नामवर सिंह ने लिखा है-
...अंग्रेजी में ऐसा आदमी Unscrupulous कहा जाता है।...
इस वाक्य को पूरा का पूरा हिन्दी में लिखे तो वाक्य होगा-
... ऐसा आदमी अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान कहा जाता है ।....

यह लिखने पर नामवर सिंह का काशी के नाम लिखा यह पत्र इस तरह पढ़ा जायेगा-

प्रिय काशी,
श्री विभूति नारायण राय के बारे में जो कुछ सुना है उससे उनके बारे में मेरी राय अच्छी नहीं है। वे बड़े महत्वाकांक्षी आदमी हैं और महत्वाकांक्षी आदमी कुछ भी कर सकता है। ऐसा आदमी अनैतिक, चरित्रहीन, बेईमान कहा जाता है उनके इर्द-गिर्द ऐसे ही खाऊ-कमाऊ लेखकनुमा जीव फिरते रहते हैं। मुझे भय है कि तुम्हें वे किसी चक्कर में न फँसा दें।
............................................................................................................
...................................................................................
............................................................................................................
...................................................................................


तुम्हारा
नामवर

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र के चांसलर हैं नामवर सिंह।
और पुलिस अफसर विभूति नारायण राय(VIBHUTI NARAYAN RAI / V.N.RAI ) इस विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। जिस समय केन्द्र में वामपंथियों के सहयोग से मनमोहन सिंह की सरकार थी ,उस समय, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति पद पर पुलिस अफसर विभूति नारायण राय की 5 साल के लिए नियुक्ति हुई।

Wednesday, February 3, 2010

NCERT निदेशक पद- यशपाल, विदेशी बीवीवाले कृष्णकुमार( श्रीवास्तव)

-सत्ताचक्र-
नईदिल्ली। प्रो.यशपाल और प्रो. कृष्णकुमार ने, दिल्ली विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के एक मामले की आरोपी डा.अनिता रामपाल को NCERT के निदेशक पद के लिए बन रही सूची में नाम डलवाने के लिए पहले खूब जोर लगाया था ।चाल यह थी कि NCERT के निदेशक पद के लिए जो सूची बने उसमें ऐसे लोगो का नाम हो जिनका अनुभव व योग्यता कृष्णकुमार से कम रहे । ताकि फिर से कृष्णकुमार को ही घनघोर जुगाड़ व सिफारिश से एक टर्म और मिल जाये। NCERT का निदेशक पद कुलपति के रैंक का होता है। निवर्तमान निदेशक प्रो.कृष्णकुमार(श्रीवास्तव) एक्सटेंसन पर चल रहे हैं। इस पद पर नये निदेशक के नाम की सूची बनाने के लिए बनी सर्च कमेटी की पहली बैठक तक कृष्णकुमार श्रीवास्तव की दिखावी चाहत अनिता रहीं। कृष्णकुमार की चाल कामयाब करने के लिए बुजुर्ग यशपाल की चाहत भी अनिता रहीं।।सूत्रों के मुताबिक दोनो ने ही अनिता के लिए अपने जुगाड़ दाव पर लगा दिया। सूत्रो का कहना है कि इसके लिए इनने सेक्रेटरी स्कूल अन्शु वैश्य और प्रो.मृणाल मिरी से कहा है। NCERT की जो निदेशक खोज कमेटी बनी है उसमें अन्शु वैश्य , प्रो.मृणाल मिरी, प्रो. जयन्त नार्लिकर और हैदराबाद के एक प्रोफेसर हैं । इसकी पहली बैठक दिनांक 18 जनवरी 2010 को पूना में हुई थी।सूत्रो के मुताबिक तब हैदराबादवाले प्रोफेसर देश से बाहर थे । सो केवल अन्शु वैश्य , प्रो.मृणाल मिरी, प्रो. जयन्त नार्लिकर और ज्वाईंट सेक्रेटरी अनिता कौल (खुंटिया की जगह लिंक अफसर बनकर , तीन माह के एक्सटेंसन पर चल रही ज्वाईंट सेक्रेटरी अनिता कौल गई थी) ही बैठक किये। सूत्रो के अनुसार प्रो.यशपाल और प्रो. कृष्णकुमार की लाबिंग के चलते अन्शु वैश्य, प्रो.मृणाल मिरी व अनिता कौल ने डा. अनिता रामपाल का नाम सूची में डलवाने की कोशिश की। लेकिन बात बनी नहीं। सूत्रो के अनुसार अनिता कौल ने अपनी दोस्त डा.अनिता रामपाल के लिए जबरदस्त पैरवी की।कौल ने कहा कि श्रीमती अनिता रामपाल डी. ग्रेड की साइंसटिस्ट हैं, और वह प्रोफेसर रैंक की हैं। सूत्रो के अनुसार उनके इस तथाकथित गलत बयानी पर सर्च कमेटी के एक नामी वैज्ञानिक सदस्य को खटका हुआ।यह कि अनिता रामपाल के लिए ये कुछ लोग किस स्तर पर जाकर लाबिंग कर रहे हैं और गलत बता रहे हैं कि डी.ग्रेड साइंटिस्ट का पद प्रोफेसर रैंक का होता है। उस वैज्ञानिक को यह भी पता चल गया था कि अनिता रामपाल पहले लाल बहादुर शास्त्री नेश्नल एकेडमी में थी।वहां से NOC और रिलिविंग आर्डर लिए बगैर ही 2002 में दिल्ली वि.वि. में नौकरी ज्वाइन कर लीं। यहां और वहां दोनो जगह से सेलरी लेती रहीं। जब एकेडमी ने दिल्ली वि.वि. को लिखकर पूछा कि क्या अनिता रामपाल आपके यहां नौकरी कर रही हैं।उसके बाद राज खुला। फिर लालबहादुर शास्त्री एकेडमी ने उस दौरान दी सेलरी अनिता से रिकवरी किया। कहा जाता है उससे संबंधित फाइल दिल्ली वि.वि. से गायब करा दिया गया है। तो ऐसी धांधली की आरोपी मैडम अनिता रामपाल यदि प्रो.यशपाल और प्रो. कृष्णकुमार की कृपा और लाबिंग से NCERT की निदेशक पद के लिए नाम की सूची में आ गई और कहीं संयोग व जुगाड़ से निदेशक बन गईं तो क्या गुल खिलायेंगी इसका अनुमान लगाया जा सकता है। क्योंकि यहां तो बजट बहुत है और अनिता पर वित्तिय व नैतिक कदाचार का जो आरोप है उसके मद्देनजर तो यहां बहुत कुछ गुल खिल सकता है। सो उस वैज्ञानिक व एक अन्य सदस्य ने नाम तय करने का काम अगले बैठक के लिए टाल दी। उसके बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय में ऊपर के कुछ अफसरो को यह गुल -गपाड़ा मालूम हुआ तो और भद्दगी से बचने के लिए अनिता रामपाल के नाम पर अब आगे विचार न करने की बात हुई।सर्च कमेटी की अगली बैठक 5 फरवरी2010 को है। इस सबकी भनक लगते ही NCERT के, एक्सटेंसन पर चल रहे निदेशक प्रो.कृष्णकुमार (श्रीवास्तव) एक टर्म और पाने के लिए जी-जान से जुट गये हैं।उनको एक टर्म और दिलवाने के लिए प्रो.यशपाल ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है।सूत्रो के मुताबिक प्रो.यशपाल सर्च कमेटी के सदस्यों, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कुछ आला अफसरो से कृष्णकुमार को ही एक टर्म और देने की सिफारिश कर रहे है। सूत्रो के अनुसार प्रो. यशपाल पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि सर्च कमेटी जो नाम रिकमेंड करे उसमें कोई भी नाम अनुभव व योग्यता के मामले में कृष्णकुमार से बड़ा न हो। कहा जाता है कि इस सरकार में विदेशी बीवी को भी एक बहुत बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है। जिसकी बीवी विदेशी है उसे इस सरकार में खूब प्रोन्नति व मालदार पावरफुल पद मिल रहा है।यदि विदेशी बीवी ईसाई हो तब तो पूछना ही नहीं है। लेकिन कृष्णकुमार पर आरोप है कि उनके निदेशक रहते NCERT की अवैध पुस्तकों का कारोबार नोएडा आदि जगह से खूब हो रहा है,खूब बढ़ गया है। सालाना अरबो रूपये का यह कारोबार हो रहा है। लेकिन कृष्णकुमार ने इसपर कभी नकेल लगाने की कोशिश नहीं की। NCERT में और भी तमाम कार्य ऐसे हुए हैं जिसके चलते इन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।

क्या सुनील कुमार से पावर पा मनमानी कर रहे पुलिसिया कुलपति वी.एन.राय ?

-सत्ताचक्र गपशप-
महात्मागांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्विद्यालय, वर्धा के एक्जक्यूटिव कमेटी की 13 जनवरी 2010 को दिल्ली में हुई बैठक में पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय ने अनिल चमडि़या को प्रोफेसर पद पर नियुक्ति की मंजूरी नहीं दिलाने के लिए क्या चाल चली? सूत्रो के मुताबिक एक्जक्यूटिव कमेटी के दो सदस्यों ने अपने किसी खास को बातचीत में बताया कि विभूति ने क्जक्यूटिव कमेटी की बैठक में कहा- मुझसे एक गलती हो गयी है। कृपया आपलोग उसे सुधारने में सहयोग करें। जिस पर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि आप गलती सुधार लीजिए, इसमें किसी को क्या ऐतराज होगी। उसके बाद उन्होने अनिल चमड़िया की नियुक्ति पर कमेटी की मंजूरी नहीं कराई। लेकिन नकल करके लगभग एकदर्जन किताबें अपने नाम छपवा लेने वाले सजातीय अनिल कुमार राय अंकित (Dr.ANIL K. RAI ANKIT) के बारे में नही कहा कि मुझसे गलती हुई है,उसकी नियुक्ति पर चुपचाप मंजूरी कराली। पुलिसिया कुलपति अपने लोगो से जो कहते रहे थे कि अनिल चमड़िया को तो निकालूंगा,और अनिल के. राय अंकित के बारे में जब ऊपर से आदेश आयेगा तब देखा जायेगा, उसे कर दिया दिया। इस तरह अनिल चमड़िया को निकालने की अपनी साजिश को अमली जामा पहना लिया। सूत्रो का कहना है कि पुलिसिया कुलपति ने एक्जक्यूटिव के सदस्यों से बैठक के पहले ही मिलकर लाइजनिंग कर लिया था। यह सब उन्होने पहले से सोची-समझी चाल के तहत किया।इसी लिए तो इंटरनल एक्जक्यूटिव सदस्य बनाये बिना ही, नियमत: 18 सदस्यों की एक्जक्यूटिव कमेटी बनाये बिना ही ,जल्दबाजी में अधूरी एक्जक्यूटिव की बैठक दिल्ली में कराकर अपने तमाम करमो पर विजिटर द्वारा नामित महानुभावों से मुहर लगवा लिया।सूत्रो का कहना है कि पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एक्सटेंसन पर चल रहे उच्च शिक्षा सचिव का प्रभार देख रहे सुनील कुमार को पटा लिया है।सुनील कुमार मलयाली हैं और इन दिनो प्रधानमंत्री कार्यालय में मलयाली लाबी की तूती बोल रही है।यह लाबी अपने को पी.एम. के बाद सबसे पावरफुल मान रही है, और जो चाह रही है कर रही है। चर्चा है कि यह लाबी अपने एसमैनो व पुष्पम्-पत्रम आदि चढ़ाने वालो की मालदार पद पर नियुक्ति कराने से लगायत उनके कदाचार के कर्मो की मालदार फाइल को ओ.के. कराने तक का काम करवा रही है। कहा जाता है कि पुलिसिया कुलपति ने सुनील कुमार के मार्फत अपनी जाति के दो, ब्राह्मण दो, एक लाला और एक दक्षिण भारतीय को एक्जक्यूटिव का सदस्य बनवा लिया।सूत्रो का कहना है कि इसमें कुछ अतिशयोक्ति हो सकती है, लेकिन यह तो है कि जो भी महानुभाव बने हैं उनमें ज्यादेतर सत्ताचापलुस व पदलोभी हैं।

संबंधित खबर-

क्या महाश्वेता ने विभूति से कृपा को प्रोफेसर पद पर...
पुलिसिया कुलपति V.N.RAI ने अनिल चमड़िया को नौकरी स...
अनिल चमड़िया को निकालने, सजातीय मैटरचोर अनिल राय क.

..क्या पुलिसिया कुलपति द्वारा अधूरी कार्यकारिणी की क...
*इतना कीचड़ लेकर मैं क्या करूंगी – मृणाल पाण्डेय
*नकलची की नियु्क्ति पर मुहर लगायेंगे कृष्णकुमार,मृण...

*नकलची अनिल के बचाव में जुटे उसे प्रोफेसर नियुक्त क...

*क्या पुलिस से कुलपति बने वी.एन. राय मैटर चोर को हे...

*जामिया मिलिया इस्लामिया,दिल्ली में नकलचेपी रीडर दी...

*नकलचेपी अंकित ने महानकलचेपी पातंजलि को समर्पित की ...

*कुलपति वी.एन.राय का चहेता नकलची प्रोफेसर अनिल कुमा...

*नकलची प्रोफेसरो की पुस्तको का सालाना 300 करोड रू.क...

*केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के नकलची प्रोफेसरों के क...

Tuesday, February 2, 2010

क्या महाश्वेता ने विभूति से कृपा को प्रोफेसर पद पर नियुक्त करने को कहा था?

-सत्ताचक्र गपशप-
नागपुर में एक प्रख्यात भाषाविद् रहते हैं। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा,महाराष्ट्र में वह जाते रहते हैं।उनकी इस वि.वि. के पुलिसिया कुलपति विभूति नारायण राय(VIBHUTI NARAYAN / V.N.RAI ) से खुब छनती है। सूत्रो के मुतबिक पुलिसिया कुलपति भी उस भाषाविद् के यहां नागपुर जाते रहते हैं। भाषाविद् उनको खाने-पीने वाला आदमी बताते हैं। यह भी बताते हैं कि पुलिसिया कुलपति ने उ.प्र. के एक तांबे के बर्तन आदि बनाने के लिए प्रसिद्ध शहर से विश्वविद्यालय के तमाम नेम प्लेट आदि बनवाकर मंगवाये थे। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय लिखने में कुछ गड़बड़ी हो गई है। उस भाषाविद् ने जब बताया कि इन सभी तांबे के प्लेट पर विश्वविद्यालय के नाम में आधा न गलत लिखा गया है, तो पुलिसिया कुलपति ने नये नेम प्लेट बनवाने का फरमान जारी कर दिया। जिस पर कुछ लोग कहे कि साहब इन नेम प्लेट को बनवाने पर लगभग 60 हजार रूपये खर्च हो गया है, दूसरे नेम प्लेट बनवाने पर फिर खर्च होगा। कहा जाता है कि उस पर पुलिसिया कुलपति ने कहा कि चाहे जो हो, नये नेम प्लेट बनेंगे। किसी ने कहा – पहले ही क्यों नहीं वह लिखा गया जो अब लिखवाने की बात हो रही है। बताया जाता है कि उस पर कुलपति ने कहा कि पहले अपने पास यह बताने वाले भाषाविद् .... नहीं थे, अब हैं , बताये तो हो रहा है। भाषाविद् ने सूत्र को जो कहा वह यदि सच है तो – पुलिसिया कुलपति ने उनको खाने-पीने के दौरान बैठकी में बताया था कि दिसम्बर 2008 में महाश्वेता देवी विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह में आई थीं तो कृपाशंकर चौबे (KRIPA SHANKAR CHAUBE)को प्रोफेसर पद पर नियुक्त करने के लिए कही थीं। वि.वि. में पत्रकारिता के प्रोफेसर पद के लिए जो जगह निकली उसके लिए कृपाशंकर चौबे ने भी आवेदन किया था। उसके लिए जो स्क्रीनिंग कमेटी बनी थी उसमें वह भाषाविद् थे। सूत्रो का कहना है कि भाषाविद् ने कृपाशंकर चौबे को प्रोफेसर पद, शिक्षण कार्य के लायक नहीं पाया ।सो उनका नाम काट दिया । सूत्रों के अनुसार बाद में पुलिसिया कुलपति ने कृपाशंकर का हर हाल में नाम जुड़वाने और नियुक्त करने के लिए नागपुर के एक अपने यार पत्रकार प्रकाश दुबे की अगुवाई वाली स्क्रीनिंग कमेटी बनाई। जिसमें प्रकाश दूबे ने पुलिसिया कुलपति के मनमुताबिक कृपा का नाम रीडर पद के कंडीडेट के तौर पर क्लीयर कर दिया।और उसके बाद साक्षात्कार की खानापूर्ति करके उनकी नियुक्ति रीडर पद पर कर दी गई। सूत्रो का यह भी कहना है कि पुलिसिया कुलपति ने ही चाल चलके यह सब कराया।पहले तो वह कृपाशंकर को प्रिन्ट जर्नालिज्म के प्रोफेसर पद पर लाना चाहता था ( जिस पर अनिल चमड़िया की नियुक्ति हुई) , और अनिल चमड़िया को इलेक्ट्रानिक्स जर्नालिज्म के प्रोफेसर पद पर नियुक्त करने की योजना थी।लेकिन वांट निकलने के बाद पुलिसिया कुलपति से उसके पड़ोसी जिले का सजातीय अनिल कुमार राय अंकित (Dr. ANIL K. RAI ANKIT) मिल गया।कहा जाता है कि उसके बाद पुलिस कुलपति ने सजातीय अनिल राय अंकित को इलेक्ट्रानिक्स जर्नालिज्म का प्रोफेसर और अनिल चमड़िया को प्रिन्ट जर्नालिज्म का प्रोफेसर नियुक्त कराने का मन बना लिय़ा। सो इस चाल के तहत पहली स्क्रीनिंग में भाषाविद् से कृपाशंकर चौबे को प्रोफेसर व शिक्षण के लायक नहीं होने की नोट लिखवा प्रोफेसरशिप से पत्ता काटा , फिर दूसरी प्रकाश दुबे वाली स्क्रीनिंग कमेटी बना उसमें उसी कृपाशंकर चौबे को रीडर पद पर और पढ़ाने लायक योग्य कंडिडेट घोषित करा दिया। पुलिसिया कुलपति ने जिसको प्रोफेसर और रीडर पद पर नियुक्त करने का पहले से मन बनाया था उनसबको साक्षात्कार का कोरम पूरा करा नियुक्त करवा दिया।यह भी कहा जाता है कि कृपाशंकर चौबे को कलकत्ता सेंटर खुलवाकर वहां का इन्चार्ज बनाने का वायदा किया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ।सूत्रो का कहना है कि कृपाशंकर चौबे जुगाड़कला के उतने ही महारथी हैं जितना तथाकित चोरगुरू अनिल के.राय अंकित और तथाकथित चोरगुरू राममोहन पाठक।सूत्रो के अनुसार चौबे जी नामवर सिंह की कृपा से सहारा के अखबार में कलकत्ता संवाददाता बने।कहा जाता है कि उसके बाद नामवर से ही मृणाल पांडेय के यहां सिफारिश लगवाकर दैनिक हिन्दुस्तान का कलकत्ता संवाददाता बने ।उसके बाद वर्धा कैसे पहुंचे हैं ,पढ़ ही लिये हैं।

संबंधित खबर-

पुलिसिया कुलपति V.N.RAI ने अनिल चमड़िया को नौकरी स...

अनिल चमड़िया को निकालने, सजातीय मैटरचोर अनिल राय क...
क्या पुलिसिया कुलपति द्वारा अधूरी कार्यकारिणी की क...

*इतना कीचड़ लेकर मैं क्या करूंगी – मृणाल पाण्डेय

*नकलची की नियु्क्ति पर मुहर लगायेंगे कृष्णकुमार,मृण...
*नकलची अनिल के बचाव में जुटे उसे प्रोफेसर नियुक्त क...
*क्या पुलिस से कुलपति बने वी.एन. राय मैटर चोर को हे...
*जामिया मिलिया इस्लामिया,दिल्ली में नकलचेपी रीडर दी...
*नकलचेपी अंकित ने महानकलचेपी पातंजलि को समर्पित की ...
*कुलपति वी.एन.राय का चहेता नकलची प्रोफेसर अनिल कुमा...
*नकलची प्रोफेसरो की पुस्तको का सालाना 300 करोड रू.क...
*केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के नकलची प्रोफेसरों के क...

Monday, February 1, 2010

के.पी.सिंह आज हो गये DIRECTOR, IIT- BHU

-सत्ताचक्र-
अपने कुछ चर्चित सहकर्मियों और उनके मंडली व मिशन के महानुभावो के तमाम अड़ंगेबाजी के बावजूद के.पी. सिंह( K. P. SINGH) आज हो ही गये IIT- BHU के निदेशक। हो तो गये लेकिन उनके चर्चित सहकर्मी भरसक उनको चैन से नहीं बैठने देंगे। लंगी लगाने, धोबियापाठ दाव मारने की जी-जान से कोशिश जारी रखेंगे।

संबंधित खबर-

के.पी. के खिलाफ उपाध्याय लाबी को नहीं मिला स्टे

IIT -BHU निदेशक पद पर के .पी. की नियुक्ति रोकवाने...
IIT-BHU निदेशक पद पर प्रो.के.पी.सिंह की नियुक्ति र...
प्रो. के.पी. सिंह BHU – IIT के निदेशक